नेपाल में एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. इस विमान हादसे में बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी राम एकबाल चौधरी के पुत्र संजय जायसवाल (26 वर्ष) की मौत हो गयी है.
संजय पिछले कुछ वर्षों से वह काठमांडू में रह कर मजदूरी कर रहा था. वह बहन के पास नवजात भांजे से मिलने पोखरा जा रहा था. पिता ने बताया कि उसके पुत्र से अंतिम बात सुबह 10 बजे हुई थी. इस घटना से उसके माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कि बैरगनिया प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत लोग पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित विभिन्न शहरों में रोजगार के लिए रहते हैं.
नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Also Read: Nepal Air Crash: 76 साल, 96 विमान दुर्घटनाएं, 800+ मौत! क्या नेपाल के ऊंचे पहाड़ कर लेते हैं विमान का शिकार?
विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है. विमान में कुल 15 विदेशी नागरिक सवार थे. इनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अर्जेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक थे. पता चला है कि विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है.
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गए पांच भारतीयों में से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे. पांच भारतीय नागरिकों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे.