औरंगाबादः सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जानें क्या है उनकी मांग…
एनएच 120 के दाउदनगर -गोह गया रोड की यह घटना है. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के पास अज्ञात वाहन ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी शिवपूजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र फुलेंद्र कुमार को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के पास सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. यह घटना एनएच 120 के दाउदनगर -गोह गया रोड पर औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के पास की है. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी शिवपूजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र फुलेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि साइकिल सवार युवक फुलेंद्र कुमार मजदूर था और अपने गांव से साइकिल से दाउदनगर- गया रोड होते हुए भखरुआं मोड़ पर मजदूरी के लिए जा रहा था. वह जैसे ही सैनिक कॉलोनी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इधर, धक्का मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर बिगाऊ राम दल बल के साथ पहुंच गए. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीवीकोपार्जन करता था.