Loading election data...

बेगुसराय: युवक के सिर में गोली मार कर हत्या, पक्षी विहार वन क्षेत्र में मिला शव

मंझौल सहायक थाना क्षेत्र में काबर झील पक्षी विहार के वन क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया. मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत अंतर्गत आकाशपुर गांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप में शव की शिनाख्त हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 4:30 AM

बिहार: बेगूसराय में अपराध नियंत्रण के लिए काम कर रही पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है कि बेखौफ अपराधी दूसरी घटना कर सनसनी फैला देते हैं. शनिवार को मंझौल सहायक थाना क्षेत्र में काबर झील पक्षी विहार के वन क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया. मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत अंतर्गत आकाशपुर गांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप में शव की शिनाख्त हुई है.

पीछे से मारी गई है गोली

शव को देखने स प्रतीत होता है कि युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार शव की हालत देख कर प्रथम दृष्टया लगता है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए काबर वन क्षेत्र में फेंक दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को जब महिलाएं जयमंगला गढ़ के बगल में स्थित काबर वन क्षेत्र में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी, तो एक युवक का शव फेंका हुआ देख कर हड़कंप मच गया.

Also Read: बिहार: अब ग्राहकों मिलेगी ताजी मछली, विक्रेताओं को मिलेगा फिश मार्केटिंग कीट, जानें फायदे…
महिलाओं ने दी शव की सूचना

महिलाओं ने शव की सूचना अपने परिजनों और आसपास के लोगों को दी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है. शव की पहचान होने के बाद मंझौल ओपीध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कागज़ी खानापूर्ति के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया गया.

शव के पास मिली शराब की बोतल

शव के पास से पुलिस ने शराब की बोतल एवं यूज एंड थ्रो ग्लास भी बरामद किया है. ओपीध्यक्ष की मानें तो पुलिस हरेक बिंदुओ पर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था या नहीं, यह रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इस घटना के बाद इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version