पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, किए जा रहे खास इंतजाम, परोसे जाएंगे बिहार के व्यंजन
पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में बिहार में पाये जाने वाले खास तरह के आम प्रमुखता से शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार का लिट्टी-चोखा, मखाना सहित शाकाहारी और मांसाहारी हर तरह के बेहतर खान-पान की सामग्री शामिल होगी.
राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बेहतर इंतजाम किये जायेंगे. इसके तहत विपक्षी नेताओं को पटना पहुंचने पर सुरक्षा, आवागमन, उनके आराम करने, खान-पान से लेकर हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए सभी चीजों को तय करने की कार्य योजना पर मंथन हो रहा है. यह बैठक शहर के ज्ञान भवन में होने की संभावना है.
परोसे जाएंगे बिहारी व्यंजन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी नेताओं को पटना पहुंचने पर उनके लिए खास रूट और ट्रैफिक मैनेजमेंट अहम होगा. उन नेताओं को राजधानी पहुंचने से लेकर लौटने तक के लिए उन सभी के विशेष सुरक्षा दस्ता के अलावा बिहार पुलिस के जवानों की भी स्पेशल तैनाती होगी. साथ ही गर्मी और फलों का मौसम होने के कारण खान-पान में मौसम के अनुकूल चीजें शामिल होंगी. इसमें राज्य में पाये जाने वाले खास तरह के आम प्रमुखता से शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार का लिट्टी-चोखा, मखाना सहित शाकाहारी और मांसाहारी हर तरह के बेहतर खान-पान की सामग्री शामिल होगी.
18 दलों के नेता होंगे शामिल
गौरतलब है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी समेत 18 दलों के अध्यक्ष या उनके समकक्ष नेता शामिल होंगे. इनमें एनसीपी के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीम हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य और सीपीआइ के डी राजा ने बैठक ने शामिल होने की सहमति दे दी है. इसके अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी baithaबैठक में मौजूद रहेंगे.
Also Read: पटना में एकसाथ दिखेंगे एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नेता, 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी बेहद खास