विदेश जानेवाले बिहार के लोगों की अब पटना में ही होगी मेडिकल जांच, दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी खत्म

नौकरी के लिए बिहार से विदेशों में जाने वाले लोगों को मेडिकल फिटनेस बनाने के लिए अब दिल्ली, मुंबई एवं कोलकता जैसी शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इन लोगों को पहले मेडिकल जांच के लिए एक सप्ताह तक वहां रहना पड़ता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 7:55 AM

पटना. नौकरी के लिए बिहार से विदेशों में जाने वाले लोगों को मेडिकल फिटनेस बनाने के लिए अब दिल्ली, मुंबई एवं कोलकता जैसी शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इन लोगों को पहले मेडिकल जांच के लिए एक सप्ताह तक वहां रहना पड़ता था. उसके एवज में दलाल मनचाहा पैसा वसूलते थे. दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी खत्म कर दी गयी है. विदेश मंत्रालय के पटना स्थित बिहार-झारखंड इमीग्रेटस कार्यालय के सहयोग से पटना के आठ लैब की जांच रिपोर्ट को मान्यता मिली थी. अब उन सभी आठ लैबों में जांच शुरू हो गयी है.

मेडिकल जांच है अनिवार्य

अधिकारियों का कहना है कि कहा कि देश से बाहर काम करने के लिए जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच अनिवार्य है. अब तक जांच के नाम पर बिहारके लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. साथ ही वहां एक सप्ताह से अधिक रहना पड़ता था. इसके लिए उन्हें एजेंट को अलग से पैसा भी देना पड़ता है. कई लोगों को तो मेडिकल जांच के नाम पर पैसे की भी ठगी भी हुई है. लेकिन अब पटना में इसकी सुविधा आठ सेंटरों पर शुरू हुई है.

इन लैबों को मिली मान्यता

पटना के जिन जांच लैबों को मान्यता दी गई है, उनमें ए मेडिकल सेंटर राजीवनगर, बलूसी मेडिकल सेंटर खेमनीचक, अलजजीरा मेडिकेयर इंडिया आशियाना-दीघा रोड, ओएमबीएस मेडिकल सेंटर इंडिया बुद्ध मार्ग, सारा डायगोन्सिटक सेंटर कंकड़बाग, ओमोहमद्दी हेल्थ केयर सिस्टम पीसी कॉलोनी, शिविर डायगोन्सिटक गोला रोड, यूनिवर्सल मेडिकेयर कुर्जी मोड़ व ए आत्मज शामिल है.

Next Article

Exit mobile version