बिहारियों ने पाकिस्तान बनवाया, जितना तुम्हारे पास है, उतना हम…, पाकिस्तान की असेंबली में क्यों उठा बिहार का मुद्दा

Bihar: सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल के होने पर उनके साथियों द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर उन्होंने जोरदार पलटवार किया है.

By Prashant Tiwari | December 19, 2024 8:09 PM
an image

Bihar: पाकिस्तान की सिंध असेंबली में इन दिनों बिहारी शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल,  पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल को लेकर उनका मजाक उड़ाया. इससे नाराज विधायक ने मजाक उड़ाने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा. असेंबली में अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज तुम्हारे पास जितना है, उतना हम छोड़ के आए थे. बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया. बिहारी गाली नहीं है.  

बिहारियों नारा है बंट के रहेगा हिंदुस्तान: सैयद एजाज उल हक

जानकारी के मुताबिक, विधायक सैयद एजाज उल हक के साथी उनके बिहारी मूल के होने की वजह से उनका मजाक उड़ाते थे. इससे  परेशान पाकिस्तानी विधायक ने कहा कि बिहारियों ने ही नारा लगाया था कि बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान. आज 50 साल गुजरने के बावजूद बांग्लादेश में, जो पाकिस्तान का नारा लगा रहे हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद का वो ये बिहारी हैं. आज आप गाली समझ रहे हैं बिहारी को? आज आप बिहारियों को गैरकानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं? आज आप बिहार को, बिहारी लब्ज को गाली बता रहे हैं. 

तुम्हारे पास  जितना है, उतना हम साथ लाए: पाकिस्तानी विधायक

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एजाज उल हक ने कहा कि यह शब्द न केवल गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, बल्कि इससे एक पूरे समुदाय का अपमान हो रहा है. बिहारियों ने पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. यह मेराज दाद की कुर्बानियों का शाबर है पाकिस्तान, किसी ने जागीर नहीं दी. हम अपने हिस्से का पाकिस्तान अपने साथ लाए थे. लड़ कर लाए थे, मर कर लाए थे, मिट कर लाए थे. आज तुम्हारे पास जितना है, उतना हम छोड़ के आए थे. 

इसे भी पढ़ें: Patna: लाठी-डंडा लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचे BJP कार्यकर्ता तो सामने आ गए कांग्रेसी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Exit mobile version