शराब के साथ महिला व युवक गिरफ्तार
बिहारशरीफ: बिहार के बिहारशरीफ जिले के अकबरपुर व बरबीघा पुलिस ने एक केस के सिलसिले में अकबरपुर थाना क्षेत्र की लेदधा पंचायत के असमा गांव में सोमवार की रात में छापेमारी कर चोरी के दो ट्रैक्टर, बाइक व अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.
बिहारशरीफ: बिहार के बिहारशरीफ जिले के अकबरपुर व बरबीघा पुलिस ने एक केस के सिलसिले में अकबरपुर थाना क्षेत्र की लेदधा पंचायत के असमा गांव में सोमवार की रात में छापेमारी कर चोरी के दो ट्रैक्टर, बाइक व अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बरबीघा थाना कांड संख्या 257/19 के ट्रैक्टर चोरी के मामले में अकबरपुर पुलिस के सहयोग से असमा में संतोष सिंह के घर छापेमारी के लिए पहुंचे, तो एक युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा.
पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. पूछे जाने पर उसने अपना नाम संतोष सिंह बताया. उसके घर के आगे दो ट्रैक्टर व एक अपाची बाइक लगी हुई थी. संतोष सिंह से गाड़ियों के कागजात मांगे, जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. जब घर की तलाशी ली जाने लगी, पीछे एक महिला भी थी वह भागने का प्रयास करने लगी. महिला पुलिस के सहयोग से उसे भी पकड़ लिया गया. घर की तलाशी के दौरान एक कमरे से अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के चार कार्टन और आठ बोतल, 375 एमएल के तीन कार्टन और तीन बोतल तथा 175 एमएल के दो कार्टन व पांच बोतल शराब बरामद की गयी. कुल बरामद शराब 90 लीटर है.
उत्पाद अधिनियम के तहत अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. इधर, बरबीघा थाना कांड के ट्रैक्टर बीआर 27/3183 को वहां पर पुलिस को सौंप दिया गया. दूसरा ट्रैक्टर बिना नंबर का था और बिना नंबर की अपाचे बाइक का संतोष कुमार द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त कर अकबरपुर थाने में रखा गया है.