जिले के 14587 किसानों से लगभग 1.14 एमटी धान की हुई खरीद

जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. अब तक जिले के लगभग 14587 किसानों से लगभग 113821 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:38 PM

बिहारशरीफ.

जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. अब तक जिले के लगभग 14587 किसानों से लगभग 113821 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. इस वर्ष धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है तथा जिले में धान खरीद का लक्ष्य 1.92 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा धान खरीद लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले में धान खरीद का कार्य 15 नवंबर 2024 से ही शुरू हुआ है. इस दौरान पैक्स निर्वाचन को लेकर धान खरीद की प्रक्रिया में कुछ बाधा आयी थी. हालांकि पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा तेजी से धान खरीद का कार्य किया जा रहा है. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में धान खरीद का लक्ष्य 1.92 लाख मेट्रिक टन निर्धारित है. इसके लिए जिले के 213 पैक्सों तथा व्यापार मंडलों को खरीद के लिए चयनित किया गया है. जिले के लगभग सभी पैक्सों तथा व्यापार मंडलों के द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 22478.844 मीट्रिक टन धान राइस मिलों को मीलिग के लिए उपलब्ध कराया गया है, जबकि राज्य खाद्य निगम को 14094 मेट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि धान खरीद से जुड़े सभी पैक्सों को नालंदा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के द्वारा पर्याप्त कैश क्रेडिट उपलब्ध कराया गया है. जिले में धान खरीद कार्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी. विभाग के द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 24 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है. इससे किसानों को अपनी उपज की वाजिब कीमत आसानी से उपलब्ध हो रही है. किसान अपनी उपज पैक्स तथा व्यापार मंडलों के माध्यम से बेचकर लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने सभी सहकारी समितियां के अध्यक्षों को धान खरीद कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है. जिले में धान खरीद एक नजर मेंजिले में धान खरीद का लक्ष्य 1.92 एमटीआज तक की धान खरीद 1.14 एमटीधान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रु/ क्विंटलखरीद कार्य से जुड़ी समितियां 213धान बेचने वाले किसानों की संख्या 14587राइस मिल को दी गयी धान 22479 एमटीएसएफसी को सीएमआर 14094 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version