उखदी गांव में रास्ते के विवाद में मारपीट, 10 लोग जख्मी

जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदी गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन जबकि दूसरे पक्षी से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:58 PM

बरबीघा. जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदी गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन जबकि दूसरे पक्षी से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इस संबंध में एक पक्ष से अशोक यादव तथा उसका पुत्र मोहन कुमार और विभीषण कुमार तथा अशोक यादव के पिता जागेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. किस घटना में बुजुर्ग जागेश्वर यादव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.वही दूसरे पक्ष से राजदेव यादव, रोहित यादव, सत्येंद्र यादव, पिनु यादव, बच्चू यादव सहित कुल छः लोग घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से भी राजदेव यादव और बच्चू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.घटना का कारण रास्ते की जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. घायल अशोक यादव ने बताया कि उसका चचेरा भाई राजदेव यादव रास्ते के जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है. विरोध करने पर राजदेव यादव के द्वारा अपने पुत्रों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. बुधवार को भी जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा था जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ और दोनों पक्षों से मारपीट की घटना हो गई. वही भी संबंध में जय रामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले पर नजर रखे हुए हैं.पीड़ित पक्षो द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version