ऑपरेशन मुस्कान के तहत 10 लोगों को खोया मोबाइल मिला
बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत आम लोगों के खोए हुए लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के 10 मोबाइल लोगों को वापस किया गया.
शेखपुरा. बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत आम लोगों के खोए हुए लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के 10 मोबाइल लोगों को वापस किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मोबाइल प्राप्त करने वाले जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत खलीलचक गांव के कैलाश सिंह के पुत्र गोपाल कुमार, पिंजरी गांव के कैलाश बिन्द के पुत्र पिंटू कुमार, पुलिस केंद्र के हवलदार राजेंद्र प्रसाद, तैलिक ठाकुरबाड़ी के उमेश प्रसाद की पुत्री सरिता कुमारी, नालंदा जिले के सारे थाना अंतर्गत जिराईन गांव के रामलगन चौहान के पुत्र किशोरी चौहान और नगर थाना के पथरैटा गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन पासवान के पुत्र उपेंद्र पासवान को उनकी कोई मोबाइल वापस की गई. शेष लोगों के नाम पता और मोबाइल नंबर पर काल के आधार पर उन्हें सूचित कर दिया गया है. उनके यहां उपस्थित होने के बाद उन्हें भी उनकी खोई मोबाइल वापस कर दी जाएगी. एसपी ने बताया कि इन लोगों के मोबाइल किसी कारण से यहां वहां गुम हो गए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर इस संबंध में कार्रवाई करते हुए असली मोबाइल धारकों को इसे वापस कर दिया. अपने खोए मोबाइल प्रकार सभी मोबाइल धारक काफी प्रसन्न दिखे. इन लोगों ने पुलिस के इस कार्रवाई पर पुलिस के कार्यौ की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है