26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्य करने वाले जिला के 100 डाककर्मी पुरस्कृत

पटना जीपीओ आफिस में बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक-कर्मियों को मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने डाक विभाग के करीब 2500 डाककर्मियों को सम्मानित किया.

बिहारशरीफ. पटना जीपीओ आफिस में बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक-कर्मियों को मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने डाक विभाग के करीब 2500 डाककर्मियों को सम्मानित किया. इसकी जानकारी देते हुए नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया की वर्ष 2023-2024 मे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मियों को आज चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा आज विडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के 100 डाक कर्मियों को सम्मानित किया. अलग अलग क्षेत्रों मे बेहतर प्रदर्शन करने वालों – अधिक खाता खोने वाले , अधिक सौर ऊर्जा का रजिस्ट्रेशन करने वाले, अधिक डाक जीवन बीमा करने वाले , अधिक आधार सुधार एवं नया बनाने वाले , अधिक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ट्रैंज़ैक्शन करने वाले डाक कर्मियों को पुरुस्कृत करने का कार्य किया गया.चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि बिहार डाक परिमंडल के उन सभी कर्मचारियों का सम्मान करने का संकल्प लिया गया है, जो बिहार में डाक के क्षेत्र में अत्यधिक प्रशंसा के पात्र हैं. इसके अलावा यह समारोह उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए भी है, जो समाज को सेवा प्रदान करने और डाक सेवाओं को सुगम बनाए रखने में अपना योगदान देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. इस समारोह में बिहार डाक विभाग के 2500 से अधिक उत्कृष्ट कर्मचारी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए. कर्मचारियों के चयन बचत बैंक खता (एसबी), सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए), डाक जीवन बीमा (पीएलआई), ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) इत्यादि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कार्य के सम्मान दिया गया. इस मौके पर डाक निदेशक बिहार परिमंडल पवन कुमार एवं पोस्ट मास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र बिहार मनोज कुमार ने सभी जिले के पुरुस्कृत डाककर्मियों को शुभकामनाएं दी एवं डाक विभाग के प्रोडक्टस को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें