102 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल समाप्त, मरीजों में खुशी
जिलेभर में चल रही 102 एंबुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को समाप्त हो गयी.
बिहारशरीफ. जिलेभर में चल रही 102 एंबुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को समाप्त हो गयी. दरअसल, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने एंबुलेंस कर्मियों के साथ बैठक की और इस दौरान नई कंपनी द्वारा इन एंबुलेंस कर्मियों को ऑफर लेटर दिये जाने की पेशकश की गयी और बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद एंबुलेंसकर्मियों ने हड़ताल का समाप्त कर काम पर लौट गये. बताते चलें कि बीते एक नवंबर से देवानंद दास, रौशन कुमार, परशुराम कुमार, अमरजीत कुमार, चंद्रभान कुमार, निवास कुमार सिन्हा, अनुज कुमार, पंकज कुमार, रंगेश कुमार, सूरज शर्मा, मो. असगर , तौफिक आलम, संजय कुमार आदि एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल में एंबुलेंस को खडा कर दिया था और यहां निरंतर प्रदर्शन और धरना दे रहे थे. हालांकि इसके पहले 29 नवंबर को एंबुलेंसकर्मियों ने सीएस का घेराव कर अपनी मांगों को तीन दिनों में पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया था. लेकिन जब मांगें पूरी नहीं हुई तो एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गयी थी. खासकर गरीब तबके के मरीज परिजन को कंधे पर ले जाने को विवश हो रहे थे. इससे संबंधित एक तस्वीर प्रभात खबर में 03 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुखता के साथ खबर के साथ प्रकाशित की गयी थी. इधर, हड़ताल समाप्त हो जाने के बाद मरीजों एवं उनके परिजनों में खुशी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है