21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशियापर में रास्ता विवाद में गोलीबारी, 11 जख्मी

थाना क्षेत्र के आशियापर गांव में शनिवार की रात रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई.

करायपरसुराय . थाना क्षेत्र के आशियापर गांव में शनिवार की रात रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मारपीट में 11 लोगों के घायलों होने की पुष्टि हुई है. जिसमें से दो महिलाओं को चिंता जनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस घटना में दोनों तरफ से 11 लोग घायल हुए हैं . जिसमें दो महिलाओं को चिंता जनक स्थिति में रेफर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के आशियापर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी . इस दौरान मारपीट की वारदात के बाद असामाजिक तत्वों ने करीब कई राउंड गोलीबारी की है. मारपीट की वारदात में धर्मेंद्र यादव की पत्नी रीता देवी और नवल किशोर की पत्नी बीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे पटना रेफर किया गया है . थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आशियापर में मारपीट और गोलीबारी घटना की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी. घटना शनिवार की रात्रि में रास्ते के विवाद लेकर हुआ था. इस मामले में 11 लोगों घायल हुए थे. जिसमे दो महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना में दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें सुनील यादव, उमेश यादव,नवल किशोर यादव, देवेंद्र यादव शामिल हैं. इन सबों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें