गिरियक़ सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप शनिवार को कार व स्कूल की मैजिक वैन के बीच हुई टक्कर में 12 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल बच्चों को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के चोरसुआ गांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के मैजिक वाहन प्रतिदिन की तरह बच्चे लाने के लिए करमपुर गांव गया. वहां से बच्चों को लेकर आ रहा था. इस बीच बख्तियारपुर- रजौली सड़क पार करने के लिए मैजिक वाहन चालक गलत दिशा से मैजिक गाड़ी को मोड़ रहा था तभी दूसरी लेन में नवादा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी की कई बच्चे खून से लथपथ होकर सड़क पर तितर-बितर होकर गिरने लगे. अधिकांश बच्चों के सिर, हाथ, छाती, पैर में गंभीर चोटें आयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पावापुरी पुलिस के थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस हादसे में कार बीच सड़क पलट जाने के कारण यातायात भी बाधित हो गया. जिससे चालू कराया जा चुका है. अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि रैतर गांव निवासी नव्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिससे पावापुरी मेडिकल कॉलेज से पटना रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य बच्चे यही इलाजरत हैं. उनकी स्थिति सामान्य है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल मैजिक वाहन पर जरूर से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे. कहा कि समय पर स्कूल पहुंचाने के चलते वाहन चालक ने वाहन दूसरी लेन में मोड़ दी जिससे पीछे से आ रही कर से टक्कर हो गयी. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए विम्स भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे का पता चलने पर गिरियक बीडीओ पवन कुमार अन्य अधिकारी बच्चों के परिजन-रिश्तेदार पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. हर कोई अपने-अपने बच्चे की कुशल क्षेम जानने में लग रहे. धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड स्कूली वाहन अवैध ढंग से क्षमता से ज्यादा बच्चे लेकर प्रखंड में स्कूली वैन सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही है. शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन्हें देखा जा सकता है, या ऐसे तमाम स्कूल वाले पुराने वाहन खरीद कर रंग रोगन कर स्कूल में चलाते हैं. जिनका इंश्योरेंस फेल रहता है या कोई अन्य कमी रहती हैं. वहीं ग्रामीण इलाके के स्कूलों के पास वाहन की कमी है जिसके कारण एक ही वाहन से दो या तीन ट्रिप फेरी लगाने के चक्कर में वाहन की रफ्तार में बढ़ जाती है. लेकिन संबंधित परिवहन कार्यालय आरटीओ के अधिकारियों को वह नहीं दिखती. पावापुरी अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा नहीं, जिसके कारण घायल बच्ची को करना पड़ा रेफर जिले के सबसे बड़े अस्पताल के उद्घाटन के 14 साल बीत जाने के बाद भी यहां एमआरआई की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अस्पताल आने वाले गंभीर रूप से घायल व्यक्ति या तो प्राइवेट अस्पतालों के रूख करते हैं या फिर पीएमसीएच रेफर कर दिए जाते हैं. अधिकाश सड़क दुर्घटना में सर पर लगे चोट के कारण पटना जाने के क्रम में कई मरीजों की रास्ते में ही मौत भी हो जाती है. शनिवार को अगर पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन और कोई न्यूरो सर्जन होता तो सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची नव्या कुमारी का इलाज यहां हो सकता था. लेकिन फिलहाल पावापुरी में न्यूरो सर्जन चिकित्सा का भी अभाव है. जिसके कारण मरीजों को रेफर किया जाता है. हादसे में घायल बच्चों के नाम 1) रैतर गांव निवासी नव्या कुमारी 12 वर्ष पीएमसीएच रैफर आशु कुमार 10 वर्ष 2) भोजपुर गांव निवासी ऋषव कुमार 9 वर्ष राधिका कुमारी 6 वर्ष साहिल कुमार 6 वर्ष खुशबू कुमारी 8 वर्ष रिया कुमारी 7 वर्ष 3) जुनेदी गांव निवासी खुशी कुमारी 9वर्ष आदित्य कुमार 6 वर्ष प्रीति कुमारी 10 वर्ष 4) इशुवा गांव निवासी गौतम कुमार 12 वर्ष 5) खोराही गांव निवासी सागर कुमार 8 वर्ष
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूली मैजिक वाहन व कार की टक्कर में 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल
सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप शनिवार को कार व स्कूल की मैजिक वैन के बीच हुई टक्कर में 12 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement