पैक्स चुनाव को लेकर 12 कोषांगों का गठन
जिले के कुल 34 पैक्सों में चुनाव कराया जाना है. यह चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराया जाना है. पहले चरण के तहत 26 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 29 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.
शेखपुरा. जिले के कुल 34 पैक्सों में चुनाव कराया जाना है. यह चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराया जाना है. पहले चरण के तहत 26 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 29 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही जिला प्रशासन ने भी पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिये डीएम आरिफ अहसन ने 12 कोषांगों का गठन किया है. छह कोषांगों का वरीय प्रभार डीडीसी संजय कुमार को तो छह कोषांग का वरीय प्रभार एडीएम सियाराम सिंह को दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इन सभी कोषांगों में सौ से अधिक कर्मियों की तैनाती की गई है. जिले कुल 34 पैक्सों में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग, सामाग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, आय व्यय कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, हेल्पलाईन कोषांग, हेल्पलाईन कोषांग, निर्वाचन कोषांग और प्रेक्षण कोषांग का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है