11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 128 फरार अपराधी गिरफ्तार

आसन्न लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा शराब एवं अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस गांव-गांव जाकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. जिले की पुलिस ने 128 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है ,जिसमें 101 अपराधी शराब कांड में शामिल हैं.

बिहारशरीफ. आसन्न लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा शराब एवं अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस गांव-गांव जाकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. जिले की पुलिस ने 128 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है ,जिसमें 101 अपराधी शराब कांड में शामिल हैं. पुलिस ने कुल 88 वारंटों का भी निष्पादन किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है .इस अभियान के तहत पुलिस ने 128 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज है .पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 67 लीटर देसी शराब और 19 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की है ,जबकि अपराधियों के पास से छह हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं .एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में पांच हथियार, दो जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 88 वारंटों का भी निष्पादन कर दिया गया. एसपी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान प्रत्येक थाना क्षेत्र में की जा रही है. इस क्रम में वाहन चेकिंग के क्रम में 172 वाहनों से करीब दो लाख रुपए जुर्माने की वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि लूट काण्ड में फरार 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में अपराधियों के पास से तीन एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए हैं. यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें