पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर 13 ने भरे पर्चे
पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 7 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
चंडी. पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 7 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहा कि चंडी नगर पंचायत समेत 4 पंचायत पैक्स में चुनाव होना है.मगध महाविद्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में नामांकन के अंतिम दिन कुल अध्यक्ष पद के लिए 13 तथा प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पद के लिए कुल 82 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 6 तथा प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए 32 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था. नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत से 3, हसनी से 4, अमरौरा से 4, तुलसीगढ़ से 2 लोगों ने अध्यक्ष का पर्चा भरा. सभी के सभी पुरुष है जबकि प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए सामान्य वर्ग से पुरुष 24 महिला 12, अनुसूचित जाति पुरुष 9 महिला 6, अतिपिछड़ा वर्ग पुरुष 8 महिला 8 तथा पिछड़ा वर्ग से पुरुष 9 महिला 6 ने नामांकन का पर्चा दाखिल की. नामांकन के लिए में 3 टेबुल बनाया गया है जिस पर कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है