17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में 1301 लाइटें लगीं

समाहरणालय के मंथन सभागार में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एडीएम सियाराम सिंह ने की.

शेखपुरा.

समाहरणालय के मंथन सभागार में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एडीएम सियाराम सिंह ने की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलें में अरियरी एवं शेखपुरा प्रखंड में दो-दो पंचायत सरकार भवन निर्मित है. जबकि अरियरी प्रखंड में 02 एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में एक निर्माणाधीन है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 19 पंचायत सरकार भवन को स्वीकृति मिल चुकी है जिसमें 14 में सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है. सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था चालू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना अंतर्गत जिलें के विभिन्न पंचायतों में 1301 लाइटों का अधिष्ठापन किया गया है. बाकी बचे लाइट को जल्द से जल्द लगाने का आदेश दिया गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक कुओं को चिह्नित कर ससमय कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. ज्ञातव्य हो कि पोर्टल के अनुसार 425 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. इसी प्रकार 239 सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण की योजना में से 236 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

जल स्तर गिरा, 34.60 से बढ़कर 37.71 फुट हो गया :

डब्ल्यूपीयू के तहत कुल 46 योजनाओं में से 43 का कार्य पूर्ण हो चुका है. पीएचइडी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के भू-जल स्तर विगत वर्ष की तुलना में 34.60 से बढ़कर 37.71 फीट हो गया है. जिले में लक्षित चापाकलों की आठ मरम्मत धावादल द्वारा की जा रही है. जगह-जगह पर टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति भी की जा रही है. वर्ष 2024-25 में कुल 33 स्थलों पर नये चापाकलों निर्माण हेतु लक्ष्य है जिसके लिए निविदा प्रक्रियाधीन है. मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल 59020 सक्रिय लाभार्थी है जिनमें 59019 का आधार का आच्छादन हो चुका है. जबकि कुल 98518 लाभार्थियों में से 95217 का आच्छादन का कार्य किया गया है. वर्ष 2024 में 863713 मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के विरूद्ध 426712 मानव दिवस का सृजन किया गया है। कुल 55226 सक्रिय जॉब कार्ड धारियों में से 54811 का सत्यापन किया जा चुका है.

जलवायु अनुकूल खेती के लिए किसानों को मिला प्रशिक्षण :

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कुल 49 पंचायतों में से 46 पंचायतों में अवशिष्ट प्रसंस्करण ईकाइ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 63 पंचायतों में प्रक्रियाधीन है. जिलेे के सभी 06 प्रखंडों में प्रति प्रखंड 60 कृषकों का कुल 360 कृषकों का प्रशिक्षण विभिन्न विषय पर यथा मोटे अनाज एवं जलवायु अनुकूल खेती, समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खेती, उद्यानिक फसलों की खेती, पशुपालन स्ट्रावेरी की खेती, प्याज एवं दलहन की खेती आदि पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कृषि समन्वय एवं बीटीएम,एटीएम के माध्यम से दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को ससमय बीज एवं खाद को उपलब्ध कराने को कहा गया एवं समयनुसार किसानों को फसल के बारे में पूर्ण जानकारी से अवगत कराने को भी कहा गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ऋण के माध्यम से रोजगार देने को कहा गया ताकि गरीबों को अधिक से अधिक लोगों इस योजना से जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें