क्वारेंटिन सेंटर से 15 लोग भेजे गये घर, अब 14 दिन घर में रहेंगे अलग-थलग
शेखपुरा : जिला और राज्य से बाहर आये लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटिन में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इन्हें अब अगले 14 दिन तक घरों में ही परिवार के अन्य सदस्यों से दूर-दूर रहने की हिदायत दी गयी है. सरकार के निर्देशों में इन सभी को रखने के लिए जिले […]
शेखपुरा : जिला और राज्य से बाहर आये लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटिन में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इन्हें अब अगले 14 दिन तक घरों में ही परिवार के अन्य सदस्यों से दूर-दूर रहने की हिदायत दी गयी है. सरकार के निर्देशों में इन सभी को रखने के लिए जिले की प्रत्येक पंचायत के स्कूलों में एक-एक क्वारेंटिन होम बनाया गया था. शुरू में 29 मार्च के बाद बाहर से आये 379 लोगों को इन सेंटर पर रखा गया था.
इन सभी को स्कूल द्वारा भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ चिकित्सीय व्यवस्था की गयी थी. इस संबंध में अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में 14 दिन पूरे कर लेने वाले को पहले ही घर भेजा गया था. रविवार को शेष बचे 15 लोगों को भी घर भेज दिया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रखंड स्तर पर बनायी गयी चिकित्सकों की टोली ने सघन जांच के बाद घर जाने की इजाजत दी है.
हालांकि इन लोगों पर लगातार निगरानी जारी रखी जायेगी. इन्हें 14 दिनों तक अपने घर में ही अलग-थलग रहने की सलाह दी गयी है. 14 दिन घर के सभी परिवार से अलग रहने की अधिकारी और चिकित्सक द्वारा जांच भी की जायेगी.