22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की सामान्य बैठक में 15 प्रस्ताव पारित

जिला परिषद् नालंदा की सामान्य बैठक गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने की .

बिहारशरीफ. जिला परिषद् नालंदा की सामान्य बैठक गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने की . इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यों के द्वारा 15 महत्वपूर्ण प्रस्तावों के साथ-साथ अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. इनमें मुख्य रूप से षष्ठम मद की योजना वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 तथा 2023- 24 को ई- पंचायत पोर्टल पर प्रविष्टि अनुमोदन एवं योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ षष्टम मद की योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन पर सदस्यों के द्वारा विचार विमर्श किया गया. इसी प्रकार जिला परिषद् अन्तर्गत 15 वीं वित्त से होने वाली योजनाओं में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्टेज का जिओं-टैगिंग ससमय कराने पर भी चर्चा की गई.15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन एवं योजना क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का योजना पूर्व में बिना अनुमोदन प्रविष्टि किया गया. इसका अनुमोदन एवं योजना क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया. ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2024-25 का योजनाओं का प्रविष्टि के लिए अनुमोदन पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया. पंचम राज्य वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन एवं योजना क्रियान्वयन पर भी इस अवसर पर चर्चा की गई. जिला परिषद के कुछ सदस्यों के द्वारा कई मुद्दों पर विरोध भी दर्ज कराया गया हालांकि बाद में सहमति बनाकर प्रस्ताव को पारित कर लिया गया. बैठक में पिली कोठी में निर्मित दुकान एवं नवनिर्मित मुख्य प्रशासनिक भवन का भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया. पंचम राज्य वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद की भुगतान की संचिका पर चर्चा कराई गई. जिला परिषद् की परिसम्पतियों, भूमि पर दुकान, मार्केट, मॉल आदि बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिला परिषद् अन्तर्गत डाकबंगला एवं जिला परिषद् कार्यालय में सुरक्षा गार्ड, मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं पर विचार-विमर्श तथा जिला परिषद् के कर्मियों का 7वां वेतन मान का बकाया भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर आय-श्रोत मद से निविदा से संबंधित योजनाओं पर पुनः विचार-विमर्श किया गया. जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कार्यालय की मरम्मत तथा कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक सामग्री आपूर्ति करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी नालंदा वैभव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार सहित अन्य जिप सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें