सदर अस्पताल में लू के 18 मरीज हुए भर्ती

जिले में पांच दिनों से हीट वेव चल रहा है .इससे दिनभर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. आमलोग घरों में छुपे हुए रहते हैं .हीट वेव के कारण सड़कों पर चलने वाले लोग गिरकर बेहोश हो रहे हैं, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में गुरुवार को करीब 18 मरीज हीटवेव के कारण इलाज के लिए भर्ती कराए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:04 PM

बिहारशरीफ: जिले में पांच दिनों से हीट वेव चल रहा है .इससे दिनभर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. आमलोग घरों में छुपे हुए रहते हैं .हीट वेव के कारण सड़कों पर चलने वाले लोग गिरकर बेहोश हो रहे हैं, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में गुरुवार को करीब 18 मरीज हीटवेव के कारण इलाज के लिए भर्ती कराए गए. जिसमें सदर अस्पताल के ओपीडी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी पूजा कुमारी भी शामिल है. सदर अस्पताल के वार्डो में लू लगने से भर्ती मरीजों में बिहारशरीफ के ब्रह्मदेव पासवान, हरनौत के ओमप्रकाश नारायण, एकंगरसराय के शशिवा कुमारी ,नूरसराय के कुलदीप पासवान, बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ निवासी सौरभ कुमार सहित करीब 20 लोग भर्ती हैं. इसके अलावा बहुत सारे ऐसे मरीज भी हैं जो हीट वेव्स के शिकार हुए हैं और अपना इलाज निजी क्लिनिक में करा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ श्यामा राय ने बताया कि हीट वेव से ग्रसित मरीज गुरुवार को करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. जिनका समुचित इलाज किया जा रहा है .मरीज की भर्ती होने के बाद बुखार कम करने के लिए पेरासिटामोल की दवाई दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में आइस पैक भी मंगा कर रखा गया है ताकि वैसे मरीज जिनका बुखार कम नहीं हो रहा हो तब वैसी स्थिति में इसके सहारे बुखार कम करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने बताया कि मौसम में भारी बदलाव के कारण हीट वेव चल रहा है. सदर अस्पताल समेत जिले के अनुमंडलीय से लेकर पीएचसी तक अलग से वार्ड बनाये गये हैं.

बचाव के उपाय-

सिविल सर्जन ने बताया कि लू से बचने के लिए लोग घरों से नहीं निकले. ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले लेकिन सर पर तोलिया जैसे कपड़े जरूर रख ले. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. गरिष्ठ और ज्यादा भोजन का सेवन न करें .समय -समय पर ओआरएस का घोल भी लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version