जिले में लोस चुनाव के लिए दो सौ बसों की होगी जरूरत

जिलें में संचालित सभी बस मालिकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:05 PM

शेखपुरा. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलें में संचालित सभी बस मालिकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लोकसभा चुनाव में आकलन के अनुसार लगभग 200 बसों की आवश्यकता होगी. अबतक 90 बसों को वाहन कोषांग द्वारा चुनाव कार्य हेतु सहमति पत्र दिया गया है. अभी भी बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता है. बस मालिकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी चुनाव में सहयोग मिलता रहा है. 19 अप्रैल 2024 को जिला के दोनों विधानसभा में लोकसभा का मतदान होना है. परंतु अभी तक आकलन के अनुरूप बसों की उपलब्धता नहीं हुई है. उन्होंने सभी बस मालिकों से अपने वाहनों की सूची शीघ्र ही जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को सभी बस मालिकों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य व्यवस्थित तरीके से कराने में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है. ऐसे में आपके द्वारा भी सहयोग किया जाना अपेक्षित है. अत: आप सभी भी इसमें सहयोग देते हुए स्वेच्छा से वाहनों को जिला प्रशासन को समय से उपलब्ध कराने में सहयोग करे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य बस मालिकों की उपस्थित थें.

Next Article

Exit mobile version