बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा खेल पहचान योजना “मशाल ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ””””””””मशाल”””””””” के अन्तर्गत विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर से होते हुए जिला स्तर पर विद्यालय के खिलाड़ियों में एकरूपता बनाने के लिए टी-शर्ट का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से किया जाना है. जिले में 77 खिलाड़ी प्रति सीआरसी के अनुसार टी-शर्ट का वितरण किया जाना है. खेल सप्ताह का आयोजन 2 जनवरी 2025 से 9 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. हालांकि टी शर्ट वितरण के लिए अब तक ना तो किसी सीआरसी को विभाग के द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई है और ना ही टीशर्ट ही भेजी गई है. इधर स्कूलों में दो दिनों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. 9 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में कई शिक्षकों का कहना है कि आधी अधूरी तैयारी के साथ खेल सप्ताह शुरू किए जाने से कहीं खेल सप्ताह समाप्त होने के बाद ही बच्चों को टी शर्ट मिल सके. विभाग को पहले बच्चों के बीच टी शर्ट का वितरण कर दिया जाना चाहिए था .उसके बाद खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की जानी चाहिए थी. विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में बच्चे उपलब्ध कराए गए शिव नरेश कंपनी की टीशर्ट पहनकर खेलेंगे. इस निर्देश से शिक्षकों को परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 267 सीआरसी है तथा प्रत्येक सीआरसी में 77 खिलाड़ियों को शर्ट दी जानी है. इस प्रकार नालंदा जिला के सरकारी विद्यालयों के कुल 20559 बच्चों को शर्ट दी जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है