बोलेरो गाड़ी से 209 लीटर विदेशी शराब बरामद
नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव के पास से पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव के पास से पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शराब लदी बोलेरो नूरसराय की ओर जा रही थी. पीछे से थाना की पुलिस सायरन बजाते हुए आगे निकलने की कोशिश कर रही थी. सायरन की आवाज़ सुनकर बोलोरो चालक गाड़ी को साइड में खड़ा होकर फरार हो गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर बोलेरो की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान बोलेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद विदेशी शराब की कुल मात्रा 209 लीटर है. बोलेरो को जप्त कर लिया गया है. आशंका है कि बोलेरो चोरी की है और नम्बर प्लेट बदल कर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है