22 जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र के सारे गांव में शुक्रवार को सतत जीविकोपार्जन के अंतर्गत सतत् जीविका महिला संकुल संघ मिशन स्वाबलंबन उत्सव दिवस मनाया गया.
अस्थावां . प्रखंड क्षेत्र के सारे गांव में शुक्रवार को सतत जीविकोपार्जन के अंतर्गत सतत् जीविका महिला संकुल संघ मिशन स्वाबलंबन उत्सव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अमृत जीविका महिला संकुल संघ,जीवन ज्योति महिला संकुल संघ, जननी महिला संकुल संघ की 22 जीविका दीदी को ग्रेजुएशन ट्रेनिग के लिए चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. क्षेत्रीय समनव्यक सुजाता कुमारी ने बताया की तीनों संकुल संघ में कुल 331 जीविका दीदी कार्यरत हैं. 217 लोगों का चयन कर उन्हें पहले ही सम्मानित कर ट्रेनिंग गयी है. बीआरपी अमित कुमार ने बताया की सतत जीविकोपार्जन के तहत महिलाओं को बकरीपालन के लिए 33000 व दुकानदारी के लिए 37000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके अलावा जो जीविका दीदी कुछ और करना चाहती हैं उसके लिए भी जीविका दीदी को ट्रेनिंग देकर कार्य करने के लिए बैंको से आसान शर्तो एवम न्यूनतम ब्याज दर पर राशि उपलब्ध करवाई जाती है. बीपीएम अमरीश जोशी ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना का मुख्य उद्देश्य अपनी आजीविका के लिए विपणन और विकास के गतिविधियों हेतु सहायता प्रदान करना है. आज गांव की गरीब महिलाएं और उनका परिवार आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है. जीविका के सहयोग से अब गांव की गरीब महिलाएं विभिन्न प्रकार का व्यवसाय श्रृंगार दुकान,मवेशी पालन,मुर्गी पालन,मसाला पिसाई दुकान,सिलाई कटाई आदि व्यवसाय कर आर्थिक उन्नति की राह पर चल पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है