15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 23 मामलों की हुई सुनवाई

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दि्तीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा कुल तेईस मामलों की सुनवाई की गई.

बिहारशरीफ. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दि्तीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा कुल तेईस मामलों की सुनवाई की गई. इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया जबकि कुछ मामलों में निवारण के लिये संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये. राजगीर अंचल के परिवादी संजय कुमार साव द्वारा दर्ज शिकायत निजी जमीन पर विपक्षी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादित किया गया. बिहारशरीफ के परिवादी रविकान्त कुमार द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने से संबंधित समस्या को निष्पादित किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत भूमि मापी से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया. इसी प्रकार परिवादी धर्मशीला देवी द्वारा द्वारा दर्ज शिकायत पईन को अतिक्रमणमुक्त कर कृषि जल निकासी से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा परिवादी के समस्याओं को निष्पादित किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत जमाबन्दी पुर्गठन से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजगीर को पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया. गिरियक अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमणमुक्त करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया. नूरसराय अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमणमुक्त करने से संबंधित मामले को निष्पादन किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत बगैर कार्य कराए ही मनरेगा योजना की राशि निकासी से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत विद्यालय में घटिया सामान आपूर्ति करवाने एवं वित्तीय अनियमित्तता बरतने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत जमुआरा पथ पर पेड़ लगाने से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया. इसी प्रकार बिहारशरीफ अंचल के परिवादी प्रसन्न कुमार रजक द्वारा दर्ज शिकायत धोखाधड़ी डिजीटाइजेशन से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. बिहारशरीफ अंचल के परिवादी रणजीत कुमार द्वारा दर्ज शिकायत गैरमजरूआ मालिक परती कदीम भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन के लिये परिवादी के समस्याओं को तिथी आगे अग्रसारित किया गया. एकंगरसराय अंचल के परिवादी के द्वारा दर्ज शिकायत अवैध एवम अनाधिकृत नापी के आदेश को रद्द करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. बेन अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत रकवा सुधार से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या का निवारण के लिये भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजगीर को दोबारा जांच के लिये निर्देश दिया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध रूप से पैक्स सदस्य बनाने से संबंधित मामलों को जिलाधिकारी द्वारा समस्या को निष्पादित करने के लिये जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया. हिलसा प्रखण्ड के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने से संबंधित जिलाधिकारी द्वारा समस्या को को निष्पादित किया गया. हिलसा प्रखण्ड के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित मामलों को निष्पादित किया गया. इसी प्रकार हिलसा अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित मामले को निष्पादित करने के लिये सुनवाई की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. नूरसराय अंचल के परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से जमीन अपने नाम से करवा लेने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया. राजगीर के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अर्जित किए गए भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. बेन अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत मालगुजारी रसीद कटाने से संबंधित मामले के निवारण के लिये सुनवाई की तिथि को आगे अग्रसारित किया गया. परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया. इस अवसर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें