Loading election data...

मध्य विद्यालय मड़वा में मध्याह्न भोजन खाने से 24 बच्चे हुए बीमार

शुक्रवार को हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय मड़वा में उस समय अपरातफरी मच गयी, जब मध्यान भोजन खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:59 PM

हिलसा. शुक्रवार को हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय मड़वा में उस समय अपरातफरी मच गयी, जब मध्यान भोजन खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार हो गये. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग एवं अनुमंडल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश बच्चों को स्वस्थ होने के उपरांत घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति दिन के करीब एक बजे विद्यालय के बच्चों को मध्यान भोजन परोसा जा रहा था. भोजन में पुलाव और छोले की व्यवस्था की गई थी. इस खाने को प्रधानाध्यापक के बजाय रसोईया द्वारा चखा गया था. खाने के दौरान बच्चों ने छोटा सा मरा हुआ छिपकली देख लिया. इसके बाद कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. देखते ही देखते दो दर्जन बच्चे उल्टी होने की शिकायत करने लगे. अचानक बच्चों की उल्टी होने के बाद विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूल में एंबुलेंस भेज कर सभी बीमार बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के द्वारा सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को शाम में घर भेज दिया गया. बीमार बच्चों में सिमरन कुमारी, गोलू कुमार ,अंशु कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार ,सोनी कुमारी, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, स्वीटी कुमारी ,जिग्नेश कुमार, निर्मला कुमारी ,सुप्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, गुंजन कुमारी, टीपू कुमार, शिवम कुमार, सुजीत कुमार ,जुली कुमारी, अस्मिता कुमारी, झुनी कुमारी आदि शामिल हैं. एकता शक्ति फाउंडेशन की ओर से भोजन की आपूर्ति

हिलसा प्रखंड के 128 विद्यालयों में एकता शक्ति फाउंडेशन गुलाबचक मीना बाजार की ओर से मध्यान भोजन मुहैया कराया जा रहा है. मध्यान भोजन खाने के दौरान मध्य विद्यालय मड़वा के बच्चे के बीमार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नालंदा के जिला पदाधिकारी ने जिला परियोजना पदाधिकारी को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया. डीपीओ मध्याहन भोजन ने एकता शक्ति फांउडेशन के भोजन आपूर्ति कर्ता एवं मध्य विदयालय, मड़वा के प्रधानाध्यापक को चौबीस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. डीएम के निर्देश के आलोक में जिला परियोजना पदाधिकारी ने एकता शक्ति फाउंडेशन की विस्तृत जांच किया. इधर, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है. एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

एचएम के बजाय रसोइया ने चखा भोजन

शुक्रवार को मध्य विद्यालय मड़वा में बच्चों को मध्यान भोजन खिलाने के पहले रसोईया द्वारा चखा गया था. जबकि नियमानुसार बच्चों को भोजन खिलाने के पहले प्रधानाध्यापक को इसे चखना अनिवार्य है. इसके बावजूद शुक्रवार को रसोईया द्वारा खाना को चखा गया था. इस विद्यालय में कल 180 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को 128 बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय में कुल नौ शिक्षक पदस्थापित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version