15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के गांव और शहर का भ्रमण कर रहे हैं 24 ट्रेनी अधिकारी

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में ट्रेनिंग प्राप्त 24 आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की टीम ने सोमवार को नगर निगम बिहारशरीफ का दौरा किया.

बिहारशरीफ. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में ट्रेनिंग प्राप्त 24 आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की टीम ने सोमवार को नगर निगम बिहारशरीफ का दौरा किया. उन्हें उप नगर आयुक्त अरविंद आर्यन और स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों ने स्वागत किया. इसके बाद ट्रेनी अधिकारियों की टीम ने नगर निगम के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिनमें कचरा डंप साइट में बायो रीमिडिएशन प्लांट, बड़ी पहाड़ी के निर्माणाधीन फिटनेस पार्क, मीरदाद में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और आईसीसीसी भवन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल हैं. ट्रेनी अधिकारियों ने कहा कि बिहारशरीफ में महानगरों जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जो आश्चर्यजनक है. 24 ट्रेनी प्रशासनिक पदाधिकारी सात दिन के लिए नालंदा आए हैं, जो परवलपुर और हिलसा के ग्रामीणों के बीच रहकर ग्रामीण परिवेश को समझ रहे हैं. ट्रेनी अधिकारियों को सात दिन में दो दिन नगर निगम बिहारशरीफ क्षेत्र का भ्रमण करना है. भारत सरकार की यह ट्रेनिंग वरीय अधिकारियों को समाज, ग्रामीण परिवेश की जीवनशैली और बुनियादी समस्याओं से अवगत कराने के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें