शेखपुरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोगों को मुफ्त में कानूनी मदद देने के लिए जिला में कार्यरत 25 अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया है. बड़ी संख्या में स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए आवेदन और उसके बाद आयोजित साक्षात्कार के आधार पर इनका चयन किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि प्राधिकार द्वारा दो अधिवक्ताओं को रिटेनर के रूप में नियुक्त की गई है. अधिवक्ता कुमार बृजेश को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फ्रंट ऑफिस का प्रभार दिया गया है. जबकि अधिवक्ता राकेश कुमार को रिटेनर बनाया गया है. इस प्रकार पैनल में अन्य 23 अधिवक्ता पंकज कुमार, उपेंद्र प्रसाद, आतोष कुमार सिंहा, गौरव कुमार, मनोज कुमार, अलमबुषा सिंहा, सुशील कुमार, पंकज कुमार, ओम प्रकाश सिंह, शैलेश कुमा,र मनीषा कुमारी, मिश्री पासवान, राम संजीवन प्रसाद सिंह, मो इरशाद अहमद, अशोक कुमार झा, अंजन कुमार, अजय कुमार, मानवेंद्र पांडे, मनोज कुमार, शक्तिधर प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद यादव, पवन कुमार और संजय कुमार को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है