23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वशांति स्तूप के वर्षगांठ में जापान सहित कई देशों के बौद्ध धर्मावलंबी होंगे शामिल

25 अक्तूबर को विश्व शांति स्तूप का वर्षगांठ है. वर्षगांठ समारोह को व्यापक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

राजगीर.

25 अक्तूबर को विश्व शांति स्तूप का वर्षगांठ है. वर्षगांठ समारोह को व्यापक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बुद्ध विहार सोसायटी, विश्व शांति स्तूप व्यवस्थापक समिति और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा अलग-अलग तैयारियां की जा रही है. एक तरफ विश्व शांति स्तूप की सफेद रंग से रंगने का काम किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ नेशनल हाइवे – 82 से विश्व शांति स्तूप तक जाने वाली मार्ग के दोनों तरफ बनाये गये गैबियन की रंगा पुताई का भी काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. विश्व शांति स्तूप के व्यवस्थापक भिक्षु टी ओकोनोगी बताते हैं कि समारोह की तैयारी की जा रही है. विश्वशांति स्तूप की रंगाई पोताई का काम शीघ्र पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं अन्य को आमंत्रित किया गया है. रोपवे बिल्डिंग को नवनिर्मित इंटीग्रेटेड बिल्डिंग के रंग में रंगा जा रहा है. रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि विश्व शांति स्तूप के वर्षगांठ के पहले रोपवे आने वाली सड़क के दोनों और बनाये गये गैबियन को रंगने का काम किया जा रहा है. यह काम बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड बिल्डिंग जिस रंग में रंगा गया है, उसी के रंग से रोपवे बिल्डिंग को भी रंगने का काम आरंभ कर दिया गया है. विश्व शांति स्तूप के वर्षगांठ में जापान, कोरिया, थाइलैंड सहित अनेकों देश के बौद्ध धर्मावलंबी शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे पर्यटन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और सांसद, विधायक का आना लगभग तय है. उसी दिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का उद्घाटन भी सुनिश्चित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुद्ध विहार सोसाइटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है. लेकिन हाल ही के महीने में राजगीर का दौरा होने के कारण प्रधानमंत्री का आगमन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें