जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 29 अभियुक्त गिरफ्तार
लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले की पुलिस ताबड़तोड़ अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहन चेकिंग में जुर्माना वसूलने में जुटीं हुई है.
बिहारशरीफ. लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले की पुलिस ताबड़तोड़ अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहन चेकिंग में जुर्माना वसूलने में जुटीं हुई है. इसी क्रम में शनिवार की देर रात्रि तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया. जबकि 110 वाहनों से कुल 116000 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही थाना क्षेत्र में जगह-जगह बदलकर वाहनों के सघन चेकिंग करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 29 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें हत्या कांड, दहेज हत्याकांड, शस्त्र अधिनियम के कांड में एक-एक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि शराब के कांड में 13 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं. 40 वारंटों का निष्पादन कर दिया गया है. वाहन चेकिंग अभियान में 116000 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी है. पुलिस छापेमारी के क्रम में एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की गयी है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.