19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा जिले का 31वां स्थापना दिवस आज, परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम

जिला में होने वाले 31वें स्थापना दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परेड ग्राउंड मैदान में निर्धारित है.

शेखपुरा.

जिला में होने वाले 31वें स्थापना दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परेड ग्राउंड मैदान में निर्धारित है. जहां दुल्हन की तरह सजा कर भव्य पंडाल बनाया गया है. समाहरणालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक के सभी सरकारी भवन, नगर क्षेत्र के चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा को नीली रोशनी से नहला दिया गया है. शेखपुरा जिला की स्थापना 31 जुलाई 1994 को हुई थी. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के परिवहन मंत्री तथा जिला के प्रभारी मंत्री शीला कुमारी के रहने की सम्भावना है. इसके अतिरिक्त जिला से जुड़े सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि, प्रभारी सचिव के भी भाग लेने की संभावना है.

प्रभातफेरी से होगी कार्यक्रम की शुरुआत :

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में विकास मार्च एवं प्रभात फेरी के साथ की जाएगी, जो चांदनी चौक, वीआईपी रोड, मेहूंस मोड़ होते हुए श्यामा सरोवर तक जायेगी. विकास मार्च में सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग के साथ साथ जिलावासी भी शामिल होंगे. प्रभातफेरी में जिला के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान के वर्ग पंचम से ऊपर के छात्र छात्रा भाग लेंगे. इसके साथ ही श्यामा सरोवर पार्क में ही डीएम जे प्रियदर्शनी पौधारोपण करेगी.. मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय परेड ग्राउंड में निर्धारित कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

जिले की उपलब्धियों की होगी चर्चा :

जिला स्थापना दिवस के मौके पार मुख्य समारोह स्थल पर सरकारी विभागों द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक स्टॉल लगाया गया है. जिसमें योजनाओं तथा विकास संबंधी गतिविधियों को प्रदर्शित किया जायेगा. स्थापना दिवस पर श्यामा सरोवर पार्क में पौधारोपण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जिले के सभी सरकारी स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली जायेगी है.

सम्मानित होंगे प्रतिभावान :

जिला में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य वाले सरकारी कर्मियों आदि को भी सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर आयोजित दौड़, कबड्डी, रस्साकशी ट्राइ साइकिल, निबंध, चित्रांकन तथा अभिभाषण प्रतियोगिता के विजेता को भी प्रमाणपत्र दिया जायेगा. स्थापना दिवस पर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें स्थानीय स्तर के कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा.

जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमप्रभात फेरी सह विकास मार्च 6.30 सुबह

श्यामा सरोवर में पौधारोपण 7.30

रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन 10.45

परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह 11.00

क्रिकेट मैच, जिला प्रशासन-नागरिक 01.00 दोपहर

सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण 05.00 शाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें