विभिन्न कांडों में 38 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर रविवार को समकालीन अभियान चलाकर सभी थानों की पुलिस छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हत्याकांड, अपहरण कांड, अवैध शराब बरामदगी, मादक पदार्थ, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 38 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:31 PM
an image

बिहारशरीफ. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर रविवार को समकालीन अभियान चलाकर सभी थानों की पुलिस छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हत्याकांड, अपहरण कांड, अवैध शराब बरामदगी, मादक पदार्थ, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 38 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया.हरनौत थाना पुलिस ने हत्या कांड के अभियुक्त अम्बेडकर नगर निवासी देवकी यादव के पुत्र लोहा सिंह एवं सौगर यादव के पुत्र अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं कल्याण बिगहा थाना पुलिस ने अपहरण कांड के अभियुक्त सारे थाना क्षेत्र के ओन्दा गांव निवासी शैलेंद्र रविदास का पुत्र अंजय कुमार, अजय रविदास का पुत्र सुजीत कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के सोड़ा डीह निवासी दिनेश रविदास का पुत्र मनिष कुमार और कल्याण विगहा थाना क्षेत्र के कोयलावां गांव निवासी मनोज मोची प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. वारंट में 5 लोगो को गिरफ्तारी व 4 का निष्पादन किया गया है जबकि अवैध शराब कांड में 21 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. छापेमारी में कुल 48 लीटर चुलाई शराब एवं 200 एमएल विदेशी शराब बरामदगी की गई. वहीं 21 वाहनों से 44000 रुपये का फाइन बसूला गया़ अन्य बरामदगी में 01 मोटरसाइकिल एवं एक अपहृत बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version