जेएनवी प्रदेश परीक्षा 18 को, 4765 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 4765 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है.
राजगीर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 4765 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है. उन पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुषमा वर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीन सेक्शन में सवाल पूछे जायेंगे. उसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. कुल 80 सवाल 100 अंकों के होंगे. उन्होंने बताया कि अस्थवां प्रखंड से 25, बिहारशरीफ प्रखंड से 578, चंडी प्रखंड से 161, एकंगरसराय प्रखंड से 299, गिरियक प्रखंड से 270, हरनौत प्रखंड से 198, हिलसा प्रखंड से 189, इस्लामपुर प्रखंड से 307, नगरनौसा प्रखंड से 150, नूरसराय प्रखंड से 253, रहुई प्रखंड से 230, राजगीर प्रखंड से 278, सरमेरा प्रखंड से 281, बेन प्रखंड से 23, सिलाव प्रखंड से 192, बिन्द प्रखंड से 194, कतरीसराय प्रखंड से 251, थरथरी प्रखंड से 133, करायपरशुराय प्रखंड से 61 और परवलपुर प्रखंड से 258 बच्चों द्वारा पंजीयन कराया गया है. प्राचार्य सुषमा वर्मा ने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय (बिहार टाउन उच्च विद्यालय परिसर) में गिरियक और राहुई का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह कैरियर पब्लिक स्कूल में हरनौत और नूरसराय के बच्चे परीक्षा देंगे. पीएल साहू उच्च विद्यालय, सोहसराय में हिलसा और बेन, नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना में इस्लामपुर और कतरीसराय के बच्चे परीक्षा देंगे. जवाहर कन्या उच्च विद्यालय झींगानगर में नगरनौसा और सिलाव के बच्चे परीक्षा देंगे. इसी तरह बिहार टाउन उच्च विद्यालय में राजगीर और सरमेरा, श्रीमती परमेश्वरी देवी उच्च विद्यालय में बिन्द और सोगरा उच्च विद्यालय में परवलपुर के बच्चे परीक्षा देंगे. आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर में अस्थवां और थरथरी के बच्चे परीक्षा देंगे. एसएस बालिका उच्च विद्यालय में बिहारशरीफ प्रखंड के बच्चे परीक्षा देंगे, जबकि राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय सोहसराय में चंडी और करायपरसुराय तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरुद्दिनगंज में एकंगरसराय के बच्चे परीक्षा देंगे. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 4765 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है. उन पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुषमा वर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीन सेक्शन में सवाल पूछे जायेंगे. उसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. कुल 80 सवाल 100 अंकों के होंगे. उन्होंने बताया कि अस्थवां प्रखंड से 25, बिहारशरीफ प्रखंड से 578, चंडी प्रखंड से 161, एकंगरसराय प्रखंड से 299, गिरियक प्रखंड से 270, हरनौत प्रखंड से 198, हिलसा प्रखंड से 189, इस्लामपुर प्रखंड से 307, नगरनौसा प्रखंड से 150, नूरसराय प्रखंड से 253, रहुई प्रखंड से 230, राजगीर प्रखंड से 278, सरमेरा प्रखंड से 281, बेन प्रखंड से 23, सिलाव प्रखंड से 192, बिन्द प्रखंड से 194, कतरीसराय प्रखंड से 251, थरथरी प्रखंड से 133, करायपरशुराय प्रखंड से 61 और परवलपुर प्रखंड से 258 बच्चों द्वारा पंजीयन कराया गया है. प्राचार्य सुषमा वर्मा ने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय (बिहार टाउन उच्च विद्यालय परिसर) में गिरियक और राहुई का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह कैरियर पब्लिक स्कूल में हरनौत और नूरसराय के बच्चे परीक्षा देंगे. पीएल साहू उच्च विद्यालय, सोहसराय में हिलसा और बेन, नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना में इस्लामपुर और कतरीसराय के बच्चे परीक्षा देंगे. जवाहर कन्या उच्च विद्यालय झींगानगर में नगरनौसा और सिलाव के बच्चे परीक्षा देंगे. इसी तरह बिहार टाउन उच्च विद्यालय में राजगीर और सरमेरा, श्रीमती परमेश्वरी देवी उच्च विद्यालय में बिन्द और सोगरा उच्च विद्यालय में परवलपुर के बच्चे परीक्षा देंगे. आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर में अस्थवां और थरथरी के बच्चे परीक्षा देंगे. एसएस बालिका उच्च विद्यालय में बिहारशरीफ प्रखंड के बच्चे परीक्षा देंगे, जबकि राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय सोहसराय में चंडी और करायपरसुराय तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरुद्दिनगंज में एकंगरसराय के बच्चे परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है