जिले के 48 नियोजित शिक्षकों पर फिर गिर सकती है गाज

जिले के लगभग 48 नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर फिर गाज गिर सकती है. विगत महीने संपन्न प्रथम सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले इन शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्रों को फर्जी होने का अनुमान किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:05 PM

बिहारशरीफ. जिले के लगभग 48 नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर फिर गाज गिर सकती है. विगत महीने संपन्न प्रथम सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले इन शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्रों को फर्जी होने का अनुमान किया गया था. पूर्व में शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के कुल 1051 शिक्षक अभ्यार्थियों को फर्जी चिह्नित किया गया था. इसके लिए विभाग के द्वारा जांच दल का गठन कर शिक्षकों के बीटीइटी, एसटीइटी तथा सीटीइटी प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी. प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के बाद उनमें से लगभग 65 शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को संतोषजनक नहीं पाया गया था. इनमें चार शिक्षक नालंदा जिले के भी शामिल थे. अब विभाग के द्वारा एक बार फिर इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है. इसके लिए शिक्षकों को अपने सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ 10 तथा 11 मई को नया सचिवालय पटना स्थित विकास भवन के डॉ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि अपने जिले के चिन्हित शिक्षकों को जांच समिति के समक्ष उपस्थित करायें. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक अभ्यर्थी प्रमाण पत्र के भौतिक सत्यापन में शामिल नहीं होंगे, उन्हें विभाग के द्वारा फर्जी घोषित करने का निर्णय लिया जा सकता है.

प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाए गए शिक्षक:-

सत्येंद्र कुमार—- मिडिल स्कूल गोरविगहा,

नीतू कुमारी—– मिडिल स्कूल छकौड़ी विगहा

रिती कुमारी——- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक दिलावर

राहुल कुमार—– नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर

जांच समिति से प्राप्त रिपोर्ट पर भी होगी कार्रवाई:-

प्रथम सक्षमता परीक्षा में शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्रों के साथ दिए गए विभिन्न प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी 420 शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों पर फर्जी होने की संभावना व्यक्त की गई थी. विगत 9 अप्रैल को ऐसे सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया था. इसमें भी कुल 44 शिक्षकों के प्रमाण पत्र में बीटीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी प्रमाण पत्रों का नाम तथा रौल नंबर दूसरे अभ्यर्थियों के इन्हीं प्रमाण पत्रों के नाम तथा रौल नंबर से मेल खाते थे. ऐसे सभी शिक्षकों को भी जांच के लिए पटना बुलाया गया है. शिक्षकों को 8 तथा 9 मई को नया सचिवालय पटना स्थित विकास भवन के डॉ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि चिन्हित शिक्षकों को निर्धारित तिथि पर जांच के लिए निश्चित रूप से भेजें. जांच में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को जांच समिति के द्वारा फर्जी घोषित कर दिया जाएगा.

इन 44 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन;-

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के शिक्षक गौतम कुमार, मध्य विद्यालय गौसनगर के देवेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय मदनपुर के सतीश कुमार, मध्य विद्यालय बेलदरिया की खुशबू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जफरपुर के शिक्षक पंकज कुमार, मध्य विद्यालय तीरै की शिक्षिका कुमारी रचना गुप्ता, मध्य विद्यालय बेलदरिया के शिक्षक मयंक राज, मध्य विद्यालय कोयरी बीघा की शिक्षिका मीनू कुमारी, मध्य विद्यालय दरवेशपूरा की शिक्षिका नंदिनी, मध्य विद्यालय घोड़ा कटोरा की शिक्षिका पल्लवी, मध्य विद्यालय महानंदपुर की शिक्षिका पिंकी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर की शिक्षा का पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रामपुर की शिक्षिका प्राची, मध्य विद्यालय चौरसिया की शिक्षिका रिंकी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सकरी की रिंकू कुमारी, मध्य विद्यालय जोरारपुर की सविता कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सकरी की शीला कुमारी, मध्य विद्यालय गोवर्धन बीघा के श्रवण कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी की स्मृति स्नेहा, प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर की सुधा कुमारी, विवेकानंद मध्य विद्यालय राजगीर के विजय कुमार, मध्य विद्यालय बराड़ा के अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय अधियारापर के शिक्षक अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के दीपक कुमार, प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर दरियापुर की खुशबू कुमारी, मध्य विद्यालय मजिदपुर के मनीष कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय चोरसुआ की साक्षी सुमन, प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के संतोष कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय भदौलडीह की गीता कुमारी प्राथमिक विद्यालय खडसरिया की बबीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर की प्रेमलता कुमारी, मध्य विद्यालय विजयपुरा के मो बैजुल कमर हाशमी, मध्य विद्यालय पोखरपुर की कविता सुमन, मध्य विद्यालय जीवलाल बीघा के राजेश कुमार, मध्य विद्यालय घोसरावा की रंजना कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मावरा की शैल कुमारी, मध्य विद्यालय अहमदपुर के सैयद सैफ अहमद, प्राथमिक विद्यालय रसलपुर के राहुल कुमार, प्राथमिक विद्यालय बीघा की नीतू कुमारी, मध्य विद्यालय बलवापर के राजीव कुमार, मध्य विद्यालय गदनपुरा की श्वेता रानी, प्राथमिक विद्यालय अरियावा के संतोष कुमार राज, प्राथमिक विद्यालय गंजपुर की खुशबू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बरहटा की विभा कुमारी के नाम शामिल हैं.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version