गिरियक . प्रखंड के पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन विद्यालय में शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ साध्वी श्री संप्रज्ञा जी महाराज प्राचार्य डॉ.कौशल किशोर कौशिक ने की. इस अवसर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शैक्षणिक समारोह के अवसर पर सीबीएसई बोर्ड में दशमी एवं 12वीं के एग्जाम में प्रथम स्थान लाने वाले विद्यार्थी को 25 हजार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार एवं तृतीय स्थान लाने वाले को 10 हजार रुपए मेडल वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया. इस सम्मान समारोह के अवसर पर सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं कक्षा के कुल 62 विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के अवसर पर शैक्षणिक वार्षिक परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं के अलावा खेल ,संगीत , नृत्य, कैलीग्राफी, वक्तृत्व कला, कला, वाद-विवाद एवं अन्य सह शैक्षणिक क्षेत्रों में जिला स्तरीय , राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट एवं राशि से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ साध्वी संप्रज्ञा जी महाराज ने कहा की मेहनत और लगन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया जा सकता हैं. जीवन में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से अध्ययन करने की इच्छा की आवश्यकता होती है. यह सच है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. उचित योजना और अध्ययन से निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं जीवन के नैतिक मूल्यों को विकसित करने पर बल दिया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर कौशिक ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने , लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ मानव मूल्य और सिद्धांतों को अपनाने पर जोड़ देते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय की अकादमी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती गीता जैन एवं दीपिका भारद्वाज के साथ विद्यालय के शिक्षक गण एवं सहकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है