19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेले में 63 बेरोजगारों का हुआ चयन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा प्रखंड के उच्च विद्यालय, बेलदार बिगहा में बुधवार को आयोजित रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया.

राजगीर. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा प्रखंड के उच्च विद्यालय, बेलदार बिगहा में बुधवार को आयोजित रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया. इस मेला का आयोजन ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा किया गया है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है, तो इसके लिए हमें मेहनत करने के साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करने की आवश्यकता है. यह रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने रोजगार मेले की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयासरत है. इस मेला में 2200 युवाओं का पंजीकरण किया गया है. 22 कंपनियां इसमें भाग लिया है. अबतक 63 युवाओं का चयन किया गया है. अन्य प्रतिभागियों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा. मंत्री द्वारा 10 चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. मंत्री ने कहा कि आधी आबादी को जीविका के माध्यम से समाज में सबके समकक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. रोजगार मेले में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थामन, नालन्दा , स्पेिक्ट्रोम टैलेन्टी मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड, आमधनी प्राईवेट लिमिटेड, उत्कर्ष सूक्ष्म वित्त बैंक, गार्जियन सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड, 2050 हेल्थ केयर, नवभारत फर्टीलाईजर प्राईवेट लिमिटेड, रेयांस ट्रेनिनिंग एवं प्लोवमेंट, ओमंकार मैनपावर सौलुशन प्राइवेट लिमिटेड, मैन पावर ग्रुप इंडिया, बर्क्युज नेशन होस्पिटेलिटी लिमिटेड, नीट फाउंडेशन, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट क्रेडिट, डॉन बास्को टेक सोसाईटी, मेधावी फाउंडेशन, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सोसाईटी, जुमैटो, बुजज्वोेर्क्सी बिजनेश सर्विस लिमिटेड, क्रेस कार्प, एल0एन0जे0 स्किल आदि जैसी कंपनियों ने भाग लिया तथा युवाओं एवं युवतियों को योग्यता एवं उनके पसंद के अनुसार नौकरियां प्रदान की. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय पासवान, जयराम सिंह, परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार, प्रशिक्षण प्रबंधक राम पुकार, क्षेत्रीय समन्व्यक ज्ञानेन्द्रा राकेश, आजीविका विशेषज्ञ नित्यानंद, एसी दीपंती, लेखाकार रोहित कुमार, सामुदायिक समन्वयक श्री निधि कुमारी, दयानंद प्रसाद, देवेंद्र कुमार, महेन्द्र यादव, वेदनिधि, देवेन्द्र कुशवाहा एवं कर्मियों के साथ स्थानीय जीविका दीदियां, रोजगार साधन सेवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें