63 वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 जुलाई से

63वां सुब्रतो कप इन्टरनेशनल फुटबॉल टुर्नामेंट 30 जुलाई से 11सितंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा. इस फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्कूलों की टीमों को निबंध कराना अनिवार्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:03 PM

बिहारशरीफ. 63वां सुब्रतो कप इन्टरनेशनल फुटबॉल टुर्नामेंट 30 जुलाई से 11सितंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा. इस फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्कूलों की टीमों को निबंध कराना अनिवार्य है. उक्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संदीप कुमार भारती ने दी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर जिले के अधिक से अधिक विद्यालयों के फुटबॉल टीमों का प्रतियोगिता के लिए निबंध कराने का आग्रह किया है. उन्होने बताया कि उक्त आयोजन में भाग लेने वाले जिले के सभी विद्यालयों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रू शुल्क भी निर्धारित किया गया है. स्कूलों के द्वारा अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसयूबीआरओटीओ डॉट इन पर खुद से करना होगा. उन्होंने बताया कि बिना निबंधन के कोई भी विद्यालय उक्त आयोजन में भाग लेने से वंचित रह जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने स्तर से सभी विद्यालय प्रधान को इसके संबंध में सूचित करने का आग्रह किया गया है ताकि ससमय जिले के अधिक से अधिक विद्यालयों का निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version