जिले के 660 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए रवाना

जिले के लगभग 660 शिक्षकों को प्रदेश के चार अलग-अलग स्थलों पर छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:15 PM

बिहारशरीफ. विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न कोटी तथा विभिन्न स्तर के शिक्षकों को शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बार जिले के लगभग 660 शिक्षकों को प्रदेश के चार अलग-अलग स्थलों पर छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि शिक्षकों को एक से छह अप्रैल तक विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके लिए चयनित शिक्षकों को रविवार की शाम को ही अपने-अपने प्रशिक्षण स्थलों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जिले के माध्यमिक विद्यालयों के 100 विज्ञान शिक्षकों को छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए एससीईआरटी कैंपस महेन्द्रु,पटना भेजा गया है. इसी प्रकार बीपीएससी परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों में से 60 शिक्षकों को पीटीईसी मोकामा में 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है. बीपीएससी से नियुक्त वर्ग 1 से 5 तक के 260 शिक्षकों को डाइट विक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जबकि बीपीएससी से वर्ग 1 से 5 के लिए नियुक्त शिक्षकों में से 240 शिक्षकों को बीएनआर ट्रेंनिंग कॉलेज पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version