विशेष अभियान में 69 बदमाशों को किया गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जांच किया गया, जिसमें कुल 69 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जांच किया गया, जिसमें कुल 69 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बिहार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त बनौलिया मोहल्ला निवासी जगदीश पासवान का पुत्र सुनील कुमार को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. नूरसराय थाना पुलिस ने पावापट्टी गांव निवासी रामलगन पासवान का पुत्र चन्द्रशेन पासवान, लक्षमण पासवान का पुत्र गोलु कुमार को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. हरनौत थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अतरामचक गांव निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र चन्दन कुमार उर्फ सुजिन्द्र कुमार गिरफ्तार किया है. राजगीर थाना पुलिस ने एससी,एसटी एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त बड़ी मिलकी टिलहापर गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र जिगन कुमार उर्फ जिकन कुमार को गिरफ्तार किया है. करायपरसुराय थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत ग्राम बेरथु से 01 देशी कट्टा बरामद किया है.वहीं अवैध शराब के कांड में कुल 55 की गिरफ्तारी की गई जबकि छापेमारी में 36 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है. वारंट में 8 की गिरफ्तारी एवं 70 का निष्पादन किया गया. कुर्की मामले में 6 का निष्पादन हुआ. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 98 वाहनों से 97000 रुपया फाइन वसूली की गई. अन्य बरामदगी में एक बाइक जब्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है