चतुर्थ चरण के पैक्स निर्वाचन में थरथरी में 73.04 फीसदी मतदान

जिले में पैक्स निर्वाचन के चतुर्थ चरण के तहत रविवार को जिले के चार प्रखंड परवलपुर, इस्लामपुर, थरथरी तथा नगरनौसा प्रखंडों के विभिन्न पैक्सों में मतदान कराए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:46 PM

बिहारशरीफ.जिले में पैक्स निर्वाचन के चतुर्थ चरण के तहत रविवार को जिले के चार प्रखंड परवलपुर, इस्लामपुर, थरथरी तथा नगरनौसा प्रखंडों के विभिन्न पैक्सों में मतदान कराए गए. चतुर्थ चरण में जिले के थरथरी प्रखंड के 6 पैक्स, परबलपुर प्रखंड के तीन पैक्स, नगरनौसा प्रखंड के 8 पैक्स तथा इस्लामपुर प्रखंड के 20 पैक्सों में मतदान कराये गये. थरथरी प्रखंड में 73.04 फ़ीसदी, इस्लामपुर में 65 फीसदी, परवलपुर में 66.69 फीसदी जबकि नगरनौसा प्रखंड में 69.65 फ़ीसदी मतदान हुआ है. जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक जारी रही. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में पैक्स का निर्वाचन संपन्न कराया जा रहा है. पैक्स निर्वाचन के तहत पांचवें तथा अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को जबकि मतगणना 4 दिसंबर को कराई जाएगी. इस्लामपुर (नालन्दा) निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी बीस पंचायतों मे से उन्नीस पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. प्रखंड के बरडीह, मोजफ्फरा , वेशवक, इचहोस, संडा, धोवडीहा, मोहनचक, चंधारी, बेले, ढेकवाहा, रानीपुर, आत्मा, पचलोवा, वरदाहा, महमूदा, सूढ़ी, कोचरा, बौरीडीह तथा सकरी पंचायतों मे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया, एवं एक पंचायत पनहर मे कोरम के अभाव में पैक्स चुनाव स्थगित किया गया था. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाताओं की कतारें लगनी प्रारम्भ हो गई. मतदान संपन्न होते ही मत पेटी ब्रज गृह मे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सोमवार की मतो की गिनती के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा. संवाद प्रेषण तक प्रखंड का औसत मतदान प्रतिशत दूरदराज इलाकों से नहीं आने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका. सम्भवतः 65 फीसदी मतदान का अनुमान है. सबसे शांतिपूर्ण चुनाव बेशवक पंचायत के बड़ाय मतदान केंद्र पर हुआ. थरथरी. प्रखंड के 5 पंचायतों में अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्य का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. मतदान के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हल्की ठंड के बीच कुछ मतदान करने के प्रति मतदातओं की जागरूकता देखते ही बनती थी. सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाता लम्बी कतारों में दिखे। पूरे प्रखंड क्षेत्र में 73.04 प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान के लिये बड़े पैमाने पर पुलिस बल को लगाया गया था. बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ, थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा सहित अन्य पुलिस व अधिकारी भी मौजुद थे. वहीं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गौरी कुमारी ने बताया कि प्रखंड के अमेरा में 66.46 प्रतिशत, कचहरिया में 72.14 प्रतिशत, छरियारी बुर्जुग में 66.63 प्रतिशत, जैतपुर में 79.37 प्रतिशत, नारायणपुर में 74.91 प्रतिशत मतदान का प्रयोग किया गया. सबसे अधिक मतदान जैतपुर पंचायत में हुई, वहीं सबसे कम मतदान अमेरा पंचायत में हुई. गिनती 2 दिसम्बर को मध्य विद्यालय भतहर में होगी. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,जमकर हुई वोटिंग नगरनौसा. नगरनौसा प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी 17 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इस अवसर पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रखंड के कुल सात पैक्स में 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि 69.65 प्रतिशत मत डाले गए हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बलेट बक्सा को सील कर प्रखंड कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. आज होगी मतगणना रविवार को हुए प्रखंड के सात पैक्स में अध्यक्ष पद के हुए चुनाब में डाले गए मतदान का सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मतगणना होगा मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है. परवलपुर में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 66.69 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान परवलपुर- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत पैक्सों में 66.69 प्रतिशत वोटिंग के साथ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. रविवार को मतदान निर्धारित समय पर सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया था. सुबह 9:00 बजे तक धीमी गति से 15% तक मतदान हुआ, वहीं धूप खिलने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा। जहां 11:00 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार लग गई जिसमें मतदान प्रतिशत 30% हो गया. जबकि दोपहर 1:00 बजे तक 47.36% मतदान हुआ. वहीं शाम 3:00 बजे तक मतदान का ग्राफ बढ़कर 62.42 परसेंट हो गया. कार्यपालक सहायक दीपक कुमार ने बताया कि 3:00 बजे तक अलांवा पैक्स में 68.93% जबकि में पंचायत मई में 59.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. मतदान समाप्ति तक दोनों पंचायत में 66.69 प्रतिशत मतदान हुआ. अलांवा में 71.63 प्रतिशत जबकि मई में 64.64 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना प्रखंड कार्यालय में ही सोमवार 2 दिसंबर को होगी. मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस व प्रशासन की देखरेख में दोनों पंचायत पैक्स की गिनती की जाएगी. अलांवा पैक्स में कुल वोटरों की संख्या 927 है जबकि मई पंचायत पैक्स में वोटरों की संख्या 2240 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version