जिले के 76 बच्चों को प्रयोजन योजन का लाभ जल्द

जिले में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जल्द ही जिले के 76 बच्चों को प्रयोजन योजन का लाभ दिया जायेगा. सरकार द्वारा जिले को कुल 205 बच्चों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:55 PM

शेखपुरा. जिले में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जल्द ही जिले के 76 बच्चों को प्रयोजन योजन का लाभ दिया जायेगा. सरकार द्वारा जिले को कुल 205 बच्चों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई वर्तमान में कुल 105 बच्चों को योजना का लाभ दे रही है. वर्तमान में प्राप्त कुल आवेदनों की जांच करते हुए उन बच्चों को योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया गया है कि जुलाई माह के अंत तक सभी बच्चों को योजना से आक्षादित कर दिया जाएगा. चार हजार रुपये उसके खाते में डाल दी जायेगी. समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत सी एच द्वारा भी राज्य के सभी जिलों में निर्देश जारी किया गया है कि जो भी आवेदन प्राप्त हो रहा है उसे प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर उसकी स्वीकृति प्रदान कराई जाय ताकि सभी बच्चों को लाभ दिया जा सके. उल्लेखनीय है वैसे बच्चे जिनके पिता की मौत किसी करणों से हो जाती है वैसे बच्चों को देख-रेख एवं पढ़ाई-लिखाई के लिए समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रतिमाह प्रयोजन योजना के तहत एक परिवार के दो बच्चों को अगले तीन वर्षों के लिए प्रतिमाह 4000 रुपया की राशि खाते में दी जाती है. केंद्र प्रायोजित यह योजना पूरे देश भर में चल रही है. वैसे सभी बच्चे जिनके पिता की मौत किन्ही कारणों से हो गई है, उसे योजना से आक्षादित करने का लक्ष्य है. इसी कड़ी में जिला बाल संरक्षण इकाई ने एक मुहिम चलाकर जिले के सभी छूटे बच्चे जिनका आवेदन जिला में प्राप्त हुआ था उसकी जांच की गई. अब इसकी स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी की आद्यक्षता में गठित समिति को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version