हिलसा में पहले दिन 89 छात्राएं ने छोड़ी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ।विभिन्न परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुची छात्राएं को इंट्री नही मिलने पर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि एसयू कॉलेज के पिछले दरबाजे व बाउंड्री पार का केंद्र में प्रवेश गया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:08 PM

हिलसा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ।विभिन्न परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुची छात्राएं को इंट्री नही मिलने पर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि एसयू कॉलेज के पिछले दरबाजे व बाउंड्री पार का केंद्र में प्रवेश गया गया. प्रशासन के लाख दावे के बाबजूद परीक्षा केंद्र पर धारा 144 का अनुपालन नही हो सका. केंद्र के समीप हमेशा लोगो की भीड़ जुटा रहा और प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।दरअशल हिलसा अनुमंण्डल मुख्यालय के पांच परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन 89 छात्राएं परीक्षा देने से बंचित रहा. प्रथम व द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को थ्री लेयर जांच के बाद सेंटर में इंट्री की गई.वही एसयू कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए 6 की संख्या में थोड़ा विलंब से पहुची जिसे प्रवेश करने नही दिया गया।पहले विलंब होने के कारण बताने के साथ प्रवेश करने के लिये विनती की फिर भी प्रवेश नही दिया गया उसके बाद छात्राओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कॉलेज के पिछले दरवाजे और चहारदीवारी फांदकर प्रवेश करने का पूरा प्रयास किया जहां कई छात्राएं परीक्षा में प्रवेश होने में सफल रही तो कुछ प्रशासन की नजर से नही बच पाई. परीक्षा से वंचित कुछ छात्राओं ने कहा कि समय से बहुत पहले घर से निकले थे लेकिन रेलवे गुमटी लगा होने के वजह से आने में विलंब हो गया वही कही छात्राओं का कहना था कि परीक्षा का पहला दिन होने और सेंटर तलाशने में विलंब हो गया. केंद्राधीक्षको की माने तो रामबाबू में 25 , महंथ विद्यानन्द कॉलेज 5, एसयू कॉलेज में 12, सरदार पटेल कॉलेज में 23, उच्च विद्यालय मई में 24 छात्राएं अनुपस्थित रही. एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ एव शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश करने दिया जायेगा, विलंब से पहुचने पर परीक्षा से वंचित हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version