बिहारशरीफ/बिंद:आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन और रामनवमी त्योहार को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों को रोक कर डिक्की की तलाशी और वाहन सवारकी भी तलाशी ली जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात्रि को बिंद थाना क्षेत्र के मासियाडीह गांव के समीप बिंद थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. वाहन चेकिंग के दौरान बेनार के तरफ से आ रही चार पहिया वाहन को थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने रुकवाया. थानाध्यक्ष ने वाहन की तलाशी ली .वाहन की डिक्की से चार बोरे में पैक कर गान्जा रखा हुआ था. बिंद थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि फोर व्हीलर के डिक्की से 91 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ में गांजा तस्कर रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया .उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गांजा तस्कर राजेश यादव ने स्वीकार किया कि बेनार की तरफ से गांजा लेकर आ रहे थे और अपने गांव भंडारी जा रहे थे. जहां से प्रतिदिन गान्जा की बिक्री किया करते थे. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी राजेश यादव को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिंद से वाहन चेकिंग में फोर व्हीलर से 91 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन और रामनवमी त्योहार को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement