सब्जी लदे गाड़ी से 978 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
हरनौत,चेरो पुलिस की टीम ने बीते रात्रि व्यापक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब लदी पिकअप बोलोरो गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा गया है.
बिहारशरीफ. हरनौत,चेरो पुलिस की टीम ने बीते रात्रि व्यापक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब लदी पिकअप बोलोरो गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा गया है. चेरो ओपी अध्यक्ष विकेश कुमार को गुप्त जानकारी मिली थी कि पिकअप बोलोरो गाड़ी बीआर 01 जीएम 2782 से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है. प्राप्त सूचना के आलोक में उजले रंग के बोलेरो पिकअप गाड़ी में विदेशी शराब लोड़ कर बिहारशरीफ के तरफ से आ रही है. जिसके उपर सब्जी से ढका हुआ है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए चेरो ओपी गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 20 पर खरूआरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया. जिसके दौरान समय करीब पौनै तीन बजे बिहारशरीफ की तरफ से आते हुए एक उजले रंग के पिकअप बोलेरो गाड़ी को रोकने पर उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे घेर कर पकड़ लिया गया. इसके बाद तलाशी ली गई तो इम्पीरियल ब्लू कंपनी के 375 एमएल के 712.5 लिटर, इम्पीरियल ब्लू कंपनी के 180 एमएल के 266.4 लिटर विदेशी शराब बरामद हुई. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफतार अभियुक्त श्रीकांत शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र लव कुमार उर्फ छोटू है. जो झारखंड राज्य के ईटखोरी थाना क्षेत्र के है. उन्होंने ने कहा कि इस सबंध में धारा-30 (a) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम (संशोधित) 2018 के तहत कांड संख्या 365/24 दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा है. वहीं इस टीम में ओपी अध्यक्ष विकेश कुमार, एएसआई सतीश कुमार भेदिया व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है