21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई 20 सूत्री की बैठक

जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वुधवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ( बीस सूत्री ) की बैठक आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वुधवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ( बीस सूत्री ) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई. इसमें राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र सरमेरा( कृषि फार्म सरमेरा) की जमीन पर समेकित कृषि प्रणाली का कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की स्वीकृति, बिहारशरीफ प्रखंड में आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना, बरगइनिया पइन का जीर्णोधार कार्य, पंचाने नदी सिंचाई योजना की पुनर्स्थापना, राजगीर प्रखंड अंतर्गत भुई पंचायत के ग्राम भुई में एमभीएस सिलाव फेज वन से पाइपलाइन को जोड़कर जलापूर्ति योजना, लोक स्वास्थ प्रमंडल, बिहारशरीफ अंतर्गत छूटे हुए टोलों में नल जल से आच्छादन के लिए 86 योजनाओं एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत कुल 105 योजनाओं का क्रियान्वयन, हरनौत शहरी क्षेत्र की जल निकासी योजना का क्रियान्वयन, नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण की योजना का क्रियान्वयन, पचासा नकटपुरा पथ (बिहारशरीफ बाईपास पथ) एवं बिहारशरीफ रहुई पथ में अवस्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेल ऊपरी पुल -सह-रोटरी का निर्माण, बिहारशरीफ नगर निगम अंतर्गत किसान कॉलेज के पहले पुल से दक्षिण दोनों तरफ आशा नगर होते हुए बाईपास तक सड़क निर्माण एवं पंचाने नदी की उड़ाही और सफाई, बेनार सकसोहरा पीडब्लूडी पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण, गिरियक प्रखंड अंतर्गत ग्राम सकुचीसराय एवं सकुची डीह के बीच सकरी नदी में आरसीसी पुल का निर्माण ,रामबाबू हाई स्कूल हिलसा में स्टेडियम का निर्माण ,करायपरशुराय प्रखंड के मूसाढ़ी में लोकाईन नदी पर पुल का निर्माण, एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के ग्राम कोरथू में फल्गु नदी में पुल का निर्माण,चंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महकार के ग्राम दरियापुर से ग्राम चिश्तिपुर तक लगभग 3 किलोमीटर में ग्रामीण पथ का निर्माण, बिहारशरीफ वार्ड संख्या 12 इमादपुर में छठ घाट के दक्षिणी भाग में बड़ा नाला का निर्माण एवं क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण से संबंधित विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिले भर में जीर्णोद्धार कुओं की कुल संख्या 2902, क्रियाशील कुओं की कुल संख्या 2160, जले हुए ट्रांसफार्मर की संख्या 333 के विरुद्ध 321 को सितंबर माह तक बदल दिया गया है. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत के विधायक हरि नारायण , ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद , हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण , राजगीर के विधायक कौशल किशोर , इस्लामपुर के विधायक, राकेश कुमार रौशन, मो मसरूर अहमद जुबैरी, रवि शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, अध्यक्ष जिला परिषद नालंदा, महापौर नगर निगम बिहार शरीफ , सभी सदस्य गण , जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे. अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत पीड़िता को नियुक्ति पत्र:- बैठक में सर्वप्रथम अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण योजना के अंतर्गत बिन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी स्व अजय पासवान की पत्नी अनिता देवी को नियुक्ति पत्र दिया गया. अनिता देवी की पति की हत्या के मामले में आश्रित पत्नी को 825000 रू की राशि का भुगतान किया जा चुका है. पेंशन के रूप में इन्हें प्रतिमाह 7500 रू का भुगतान किया जा रहा है .उनकी नियुक्ति के बाद भी पेंशन जारी रहेगा. उप विकास आयुक्त ने प्रस्तुत की कार्य प्रगति रिपोर्ट:- उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर द्वारा शिक्षा, समाज कल्याण ,जिला आपदा प्रबंधन ,जिला पशुपालन ,स्वास्थ्य, कृषि, जिला पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम ,ग्रामीण कार्य विभाग ,जल संसाधन विभाग ,लघु सिंचाई प्रमंडल, टाल विकास योजना, विद्युत ,आपूर्ति, जिला कल्याण, जिला राजस्व विभाग से संबंधित कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चौधरी को जन प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी- अपनी समस्याओं एवं सुझावों से भी अवगत कराया गया. अध्यक्ष श्री चौधरी ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया . विभिन्न विभाग द्वारा समस्या निदान हेतु हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:- जिला आपातकालीन संचालन केंद्र- सह- नियंत्रण कक्ष( बाढ़ सुखाड़ एवं नल जल)- 06112- 233168 /8789858336. केंद्रीयकृत शिकायत निवारण कोषांण, लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग -18001231121. पशु मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस -1962 नगर निगम बिहार शरीफ -06112- 240100 जिले के प्रभारी मंत्री ने वृद्ध जन आश्रय स्थल का किया उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा बुधवार को जिले में नव स्थापित वृद्धजन आश्रय स्थल का फीता काट कर उद्घाटन किया गया. बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राणा विगहा, वार्ड नंबर 49 में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना अंतर्गत के तहत वृद्धजन के लिए 50 बेड वाले आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है. इसमें वृद्धजन के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस अवसर पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जिले के जिन विरुद्ध लोगों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. उनकी देखभाल हमारी सरकार करेगी. इसी के लिए इस आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि असहाय वृद्धजन महिला- पुरुष के सेवार्थ बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा संचालित वृद्ध जन आश्रय स्थल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यहां वृद्ध लोगों को भरण पोषण के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. यहां वृद्ध लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ टहलने घूमने की भी सुविधा मौजूद है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश किसी वृद्ध व्यक्ति को देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है तो उन्हें बुढ़ापे में काफी तकलीफ होती है. इसे महसूस करते हुए बिहार सरकार के द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है.सइस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, महापौर अनीता देवी, उप महापौर, आइशा शाहीन, पार्षद वार्ड नंबर 49 सुमन कुशवाहा सहित जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने की प्रेस वार्ता : जिले में 20 सूत्री समिति की बैठक के बाद मंत्री श्री चौधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह विस्तारित 20 सूत्री समिति की पहली बैठक है. इसमें जिले के पदेन सदस्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को भी शामिल होने का मौका मिला है. यह काफी सफल बैठक रही. उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों की समस्याएं सदस्यों के सामने लाया गया. अधिकारियों के द्वारा कुछ समस्याओं का तो तुरंत समाधान कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं के निदान के लिए कार्य को आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने राज्य में कराए जा रहे भू सर्वेक्षण कार्य में किसानों को आ रही परेशानी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को भू सर्वे से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मिलनी जरूरी है. सभी भू स्वामी जागरुक नहीं है, और ना तो काफी पढ़े लिखे ही है .ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी अंचलों में साइन बोर्ड के माध्यम से भू स्वामित्व प्रमाणित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है. इससे राज्य के सभी भू स्वामी, भू सर्वेक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर सर्वे कार्य में सहयोग कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें