बिहारशरीफ. बेना थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास ओवरब्रिज पुल के नीचे रखे भूसे की ढेर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तेज हवा के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए पास में रखे अन्य भूसे के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, रजौली से बख्तियारपुर तक फोरलेन निर्माण के दौरान बने कई ओवरब्रिज के नीचे अब स्थानीय लोगों ने कब्जा जमा लिया है. कहीं मवेशी बांधे जा रहे हैं, तो कहीं भूसा जमा कर रखा गया है. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर आग लगाई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, ढेर से अभी भी धुआं निकल रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना ने ओवरब्रिज के नीचे हो रहे अनाधिकृत उपयोग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

