हादसा : पइन में डूबकर अर्धविक्षिप्त वृद्ध की गयी जान
सरमेरा बिहटा एस एच 78 पर चुहरचक गांव के सामने स्थित हनुमान मंदिर के निकट पानी भरे पइन में डूब कर एक अर्धविक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गयी.
सरमेरा (नालंदा).
सरमेरा बिहटा एस एच 78 पर चुहरचक गांव के सामने स्थित हनुमान मंदिर के निकट पानी भरे पइन में डूब कर एक अर्धविक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक वृद्ध स्थानीय काजीचक (धनावां) निवासी 75 वर्षीय बनवारी साव पिता मोगल साव थे. शुक्रवार की सुबह घटनास्थल के निकट रास्ते से गुजर रहे स्थानीय राहगीरों की नजर पानी में उपलाये शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस अभिरक्षा में अन्य परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का मात्र एक पुत्र है. जो अपने फैमिली मेंबर के साथ यूपी के फरीदाबाद में रहकर कमाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि मृतक वृद्ध शौच के क्रम में पानी छूने पइन के पास गया था. जहां लुढ़क कर गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण पानी में डूब कर उसकी मौत हो गयी.करेंट की चपेट में आये शिक्षक की हुई मौत : सिलाव़
सिलाव थाना क्षेत्र के जुनैदी गांव के निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू कुमार 46 वर्षीय जो प्रखंड के धरहरा पंचायत के मल विगहा के प्राथमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षक थे, वे अपने घर के पास बिजली का तार ठीक कर रहे थे, तभी करेंट लग गया जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक शिक्षक अपने घर में अकेले रहते थे. कुछ समय पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. उनके दो बच्चे है जो बाहर में पढ़ाई कर रहे हैं. इस घटना से ग्रामीणों एवं शिक्षको में काफी शोक देखा जा रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि मृत शिक्षक ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया था. जब सुख का दिन आया तो कुछ समय पहले पत्नी चली गयी और अब उनकी भी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है