शहर के सभी 51 वार्डों में खुलेगी लाइब्रेरी

नगर निगम क्षेत्र के बीपीएल परिवार के आवासहीन लोगों को जल्द ही शहर में बनने वाले बहुमंजिला मकान में रहने की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:41 PM

बिहारशरीफ. नगर निगम क्षेत्र के बीपीएल परिवार के आवासहीन लोगों को जल्द ही शहर में बनने वाले बहुमंजिला मकान में रहने की सुविधा मिलेगी. इसके लिये हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को नगर निगम के सभाकक्ष में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बहुमंजिला मकान बनाने से लेकर वार्डों में लाइब्रेरी खोलने एवं वेंडर को स्मार्ट बनाने के लिये उन्हें चिन्हित कर नवनिर्मित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने जैसे कई अहम एजेंडे पर खुलकर चर्चा हुई और सहमति भी बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता मेयर ने की. इस दौरान उप महापौर आईशा शाहीन व नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा समेत सशक्त स्थायी समिति सदस्य व राजस्व कर्मी मौजूद रहे. बहुमंजिला मकान के लिये चिन्हित होगी जगह : शहर में बहुमंजिला मकान बनाने के लिये अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके लिये जगह को चिन्हित किया जायेगा. मकान के बन जाने के बाद इसमें उनलोगों को रहने के लिये जगह दिया जायेगा, जो बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हो और जिनके पास रहने के लिये आवास नहीं होगा. बहुमंजिला मकान बनाने के लिये सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जायेगा. नाला रोड में वेंडर किये जायेंगे शिफ्ट : शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड में वेडिंग जोन बनकर तैयार हो गया है. इस नवनिर्मित वेंडिंग जोन में अम्बेर मोड़ से लेकर हॉस्पीटल मोड़ के वेन्डर को ट्रांसफर करने पर इस बैठक में सहमति प्रदान की गयी है. इसके लिये सभी वेंडरों को चिन्हित किया जायेगा जिसके बाद इन सभी को यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसी प्रकार अंबेर चिल्ड्रेन पार्क के समीप वेडिंग जोन बनाने पर सहमति बनायी गयी है. बैठक में इन मुख्य एजेंडों पर बनी सहमति : 1.बाजार समिति में आवश्यक साफ – सफाई व पेयजल व्यवस्था. 2. बाजार समिति से राजस्व प्राप्त करने के लिये संबंधित विभाग से पत्राचार करने 3. आउटसोर्सिंग से राजस्व संग्रहण कराने की दी गयी मंजूरी 4. आउटसोर्सिग से कार्यरत कर्मियों को ट्रैक सूट, जूता एवं चीटर उपलब्ध कराने का निर्णय 5. निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पार्क का स्वामित्व निगम के पास रहने के लिये अनुरोध पत्र निर्गत करने का निर्णय 6. सभी वार्ड में लाईब्रेरी निर्माण के लिये स्थल चिन्हित करने का निर्देश 7. बहुमंजिला आवास निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version