11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी पंचायतों में होगा खेल क्लब का गठन

जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण के साथ ही साथ अब सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जायेगा़

बिहारशरीफ . जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण के साथ ही साथ अब सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जायेगा़ इससे ग्रामीण क्षेत्रों के भी विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी़ इसके लिये राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा पंचायतों में खेल क्लब गठन की बड़ी पहल की गयी है़ इससे जिले में खेलकूद के माहौल को विकसित करने के उद्देश्य से तथा स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जिले में खेल क्लब का गठन किया जायेगा. विभागीय निर्देश के बाद जिले में खेल क्लबों की गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने बताया कि खेल क्लबों की मूख्य भूमिका राज्य में स्थापित खेल तथा वर्त्तमान समय में उभरते हुए खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है. इससे गाँव-गाँव में छुपे हुए खेल प्रतिभाओं को उभारने और निखारने का मौका मिलेगा . ये क्लब शारीरिक गतिविधियों एवं प्रतिभाओं के विकास के लिए सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के माध्यम से सहायता एवं समर्थन देने और बिहार के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर नए खेल क्लबों के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है. विभिन्न निकायों के तहत पंजीकृत मौजूदा क्लबों के प्रयासों को समेकित रूप से एक मंच पर सुव्यवस्थित करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के साथ फिर से पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए खेल क्लबों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि में विस्तार कर 28 फरवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.बिहार सरकार इन क्लबों को खेल केंद्रित माहौल विकसित करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. वर्त्तमान में मौजूद क्लबों की सहायता की जायेगी और नए क्लबों की स्थापना और पंजीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा. विभाग के द्वारा बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के आलोक में 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है. इन खेल विधाओं का किया गया है चयन :- बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है. इन खेलों में एथलेटिक्स , तलवारबाजी,कबड्डी साईक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग भारोत्तोलन, हैण्डबॉल, फुटबॉल टेबुल टेनिस, बॉक्सिंग तथा सेपकटाकरा खेलों का चयन किया गया है. इन खेलों में सक्रिय क्लबों को प्राथमिकता दी जाएगी. जबकि अन्य खेलों में शामिल क्लब भी कार्यक्रम के तहत पंजीकरण करा सकते हैं. प्रत्येक पंचायत में एक-एक खेल क्लब पंजीकृत होगी. अन्य गठित खेल क्लब भी अपने पंचायत में अवस्थित खेल क्ल्ब में पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम के उद्देश्य:- खेल क्लब का उद्देश्य खेलों में भागीदारी को सरल एवं सर्वसुलभ बनाना तथा खेल क्लबों को आवश्यक संसाधन तथा सहायता प्रदान कर के उभरती हुई प्रतिभाओं की पहचान करना एवं उन्हें आगे लाना है. नए खेल क्लबों के गठन को बढ़ावा देना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के साथ मौजूदा क्लबों के पंजीकरण को सरल बनाना है. इससे बुनियादी स्तर पर खेल संस्कृति पल्लवित हो सकेगी. पंजीकृत होने वाले क्लबों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाओं तक आसान पहुंच के लिए स्थानीय प्राधिकार के साथ समन्वय बनाया जाएगा . पात्रता के लिए मापदंड:- पंचायत में अवस्थित खेल क्लब के सभी सदस्य उसी पंचायत के निवासी होंगे.क्लब के सदस्यों की आयु सीमा 14- 45 वर्ष होनी चाहिए. क्लब के सदस्यों में यथासंभव महिला और पुरूष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए. प्राथमिकता चिन्हित खेल विधा में रूचि रखने वाले ही सदस्य के रूप में मान्य होंगे. क्लब के सदस्यों में यथासंभव शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं एनआईएस प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें